भारत में बिक रहा है दुनिया का सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत जानकर झूम उठेंगे

आज के इस तकनीकी समय में जैसे मोबाइल हमारी जरुरत बन गया है वैसे है समय के बदलाव के साथ साथ लैपटॉप भी हमारी एक महत्वपूर्ण जरुरत बन रहा है लेकिन ज्यादा महंगा होने के कारण हमारी ये जरुरत अधूरी ही रह जाती है लेकिन हमारी इसी जरुरत को पूरा करने के लिए भारतीय टैक्नोलॉजी कंपनी आई बॉल ने दुनिया का सबसे सस्ता विंडोज लैपटॉप भारतीय बाजार में लांच किया है।
11.6 इंच की एचडी स्क्रीन वाला यह लैपटॉप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों के जरिए ग्राहकों को मिलेगा।इस लैपटॉप का वजन महज एक किलोग्राम से कुछ ज्यादा है।
यह भी पढ़े: खुशखबरी: अगर आपके पास है ये डिग्री, सरकार आपको देगी सरकारी नौकरी…
यानी, वजन में भी यह बेहद हल्का है।
महज 9999 रुपये की कीमत पर कॉम्पबुक सिरीज के तहत कंपनी ने अपना बेहद आकर्षक लैपटॉप आज बाजार में लांच किया है।
कंपनी को उम्मीद है कि शुरुआत में ही इस लैपटॉप की 100000 यूनिट बिक जाएंगी।