भारत में इन 5 Railway Routes पर द‍िखता है स्वर्ग जैसा नजारा

भारत काे व‍िव‍िधता का देश कहा जाता है। यहां आपको जहां खाने-पीने की एक से एक चीजें म‍िल जाएंगी, वहीं घूमने के ल‍िए भी एक से एक जगहें मौजूद हैं। कहीं भी घूमने जाना होता है तो लोग फ्लाइट, बस, ट्रेन या पर्सनल कार से ही जाते हैं। ट्रेन की बात करें तो चाहे सफर छोटा हो या लंबा, ये एक बेहतरीन और क‍िफायती ऑप्‍शन होता है। ट्रेन में आप जब भी ट्रैवल करते हैं तो आपको सुंदर नजारे देखने को म‍िलते हैं।

ये नजारे आपके सफर में चार-चांद लगा देते हैं। ट्रेन जब पहाड़, नदी और जंगलों से होकर गुजरती है तो वहां की खूबसूरती से आपके मन को सुकून म‍िलता है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको भारत के 5 बेहतरीन ट्रेन रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍हां आपको एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिलेंगे। आइए उन बेस्‍ट ट्रेन रूट्स के बारे में जानते हैं –

मुंबई टू गोवा
कोंकण रेलवे रूट्स पर आपको स्‍वर्ग सा सुंदर नजारा देखने को म‍िलेगा। आप अपनी पूरी ट्र‍िप के दौरान खुद को नेचर के करीब पाएंगे। मुंबई से गोवा जाने वाले इस रेलवे रूट पर आपको खूबसूरत और शानदार पहाड़ देखने को म‍िलेंगे। नद‍ियां, ब्र‍िज से लेकर लेक्‍स और वॉटरफाल आपका मन मोह लेंगे।

कालका से शिमला ​
अगर आप कालका से शि‍मला जाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो आपको ट्रेन से ही जाना चाह‍िए। इस रूट पर आपको एक शानदार एक्‍सपीर‍ियंस म‍िलेगा। आपको बता दें क‍ि इस रेलवे रूट को यूनेस्‍को वर्ल्‍ड हेर‍िटेज ल‍िस्‍ट में शाम‍िल क‍िया गया है। ये रूट हरे-भरे जंगलों, गहरी खाई के बीच से होकर गुजरता है। ज‍िससे नजारा देखने लायक होता है। ये ट्रेन शिमला पहुंचने से पहले 800 पुल, 103 सुरंगों और 900 मोड़ों से होकर गुजरती है।

न्यू जलपाईगुड़ी टू दार्जिलिंग
ये रेलवे ट्रैक भी यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल है। ये एक टॉय ट्रेन है। इस खूबसूरत रेलवे ट्रैक का मजा लेने के ल‍िए दूर-दूर से लोग दार्जिल‍िंग आते हैं। ये टॉय ट्रेन खूबसूरत पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है। यहां आपको माउंट कंचनजंगा का सुंदर नजारा देखने को मि‍लता है।

बेंगलुरु से गोवा ​
खूबसूरती की बात जब भी होती है तो बेंगलुरु और गोवा का नाम तो जरूर ल‍िया जाता है। बेंगलुरु और गोवा बॉर्डर की खूबसूरती तो करीब से देखने के ल‍िए आपको बेंगलुरु से गोवा तक का सफर ट्रेन से जरूर करना चाह‍िए। 500 किलोमीटर का ये सफर आपको ताजगी से भर देगा।

जैसलमेर से जोधपुर
खूबसूरत राज्‍यों की बात होती है तो राजस्‍थान का नाम जरूर ल‍िया जाता है। लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि यहां का रेल रूट भी क‍िसी मामले में कम नहीं है। जैसलमेर से जोधपुर रेल रूट पर आपको बंजर रेगिस्तानी जमीन, रेत के टीले और कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। ये रूट थार रेगिस्तान के सूखे जंगल और बंजर जमीन से होकर गुजरता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button