भारत में आज लॉन्च होंगे Realme के दो नए स्मार्टफोन्स, बड़ी बैटरी से होंगे लैस

Realme 15 5G सीरीज भारत में आज, 24 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है। ये Realme 14 Pro 5G सीरीज का सक्सेसर होगा, जिसे जनवरी 2025 में पेश किया गया था। इस लाइनअप में दो मॉडल्स शामिल होंगे- Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G। दोनों स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस इमेज एडिटिंग फीचर्स दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें 144Hz AMOLED स्क्रीन भी हो सकती है।

तो हम यहां आपको Realme 15 5G सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। आज शाम 7 बजे इसके लिए एक इवेंट होने जा रहा है।

Realme 15 5G सीरीज की भारत में संभावित कीमत और उपलब्धता

Realme 15 5G की भारत में कीमत 18,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसे फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पिंक और वेलवेट ग्रीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है।

वहीं, Realme 15 Pro 5G की बॉक्स कीमत हाल ही में लीक हुई थी, जो 39,999 रुपये दिखाई गई थी। लेकिन फोन की वास्तविक कीमत लगभग 35,000 रुपये हो सकती है। इसे फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल और वेलवेट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स Realme India स्टोर और Flipkart के जरिए उपलब्ध हो सकते हैं।

Realme 15 5G सीरीज के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Realme 15 5G सीरीज में 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन हो सकती है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,500Hz टच सैंपलिंग रेट और 6,500 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस होगी। डिस्प्ले को 4D+ कर्व ‘हाइपरग्लो’ पैनल के नाम से मार्केट किया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 94 प्रतिशत हो सकता है। इन फोन्स में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी हो सकता है।

कंपनी के मुताबिक, Realme 15 Pro 5G को 4nm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट से लैस किया जाएगा। इसमें कई AI-बेस्ड इमेज एडिटिंग फीचर्स दिए जाएंगे, जैसे कि AI Edit Genie और AI Party। ये स्मार्टफोन GT Boost 3.0 टेक्नोलॉजी, Gaming Coach 2.0 और AI Ultra Control जैसे फीचर्स के साथ बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस देगा।

वहीं, Realme 15 5G को लेकर कन्फर्म किया गया है कि इसमें MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर दिया जाएगा। दोनों मॉडल्स Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

फोटोग्राफी की बात करें तो, Realme 15 5G में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसका प्रो मॉडल ट्रिपल कैमरा यूनिट के साथ आएगा, जिसमें Sony IMX896 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलेगा। Realme 15 Pro 5G के फ्रंट और रियर कैमरे 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे।

Realme 15 5G सीरीज के दोनों मॉडल्स में 7,000mAh बैटरी होगी, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी के मुताबिक, स्टैंडर्ड मॉडल पर 83 घंटे तक Spotify प्लेबैक मिलेगा, जबकि प्रो वर्जन पर यह आंकड़ा 113 घंटे तक जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button