भारत-बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच के दौरान, टीम इंडिया से मिलीं बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना

भारतीय क्रिकेट के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. भारतीय टेस्ट टीम आज अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलने जा रही है. कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच राजनीतिक रूप से भी काफी अहम है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस मैच का उद्घाटन किया, यहां उन्होंने टीम इंडिया से मुलाकात की.
शेख हसीना ने यहां दोनों टीमों से मुलाकात की, कप्तान विराट कोहली से मिलीं. शुक्रवार को BCCI अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया.
Her Excellency Sheikh Hasina, Prime Minister of Bangladesh, @MamataOfficial, Honourable Chief Minister, West Bengal and #TeamIndia great @sachin_rt greet #TeamIndia ahead of the #PinkballTest pic.twitter.com/ldyrKjbxrE
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
इस मैच में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पहुंचना था, लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रह सकते हैं. बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगी.
ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए कोहली ने रखी ये शर्त
Kolkata: Bangladesh PM Sheikh Hasina arrives at Subhash Chandra Bose International Airport. Bangladesh PM will inaugurate the first day-night test match between India&Bangladesh at Eden Gardens today. #WestBengal https://t.co/6XCWctM4In pic.twitter.com/LFDCGBY0Ap
— ANI (@ANI) November 22, 2019