भारत-पाकिस्‍तान मैच के टिकट नहीं खरीद पाए फैंस, कुछ देर में ठप हो गई वेबसाइट

 भारत-पाकिस्तान टी-20 विश्व कप मुकाबले के टिकटों की बिक्री शुरू होते ही आधिकारिक वेबसाइट बुकमायशो ठप (क्रैश) हो गई।

पुरुषों के टी-20 विश्व कप के लिए टिकटों की दूसरी चरण की बिक्री शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद कोलंबो में होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर भारी मांग उमड़ पड़ी।

इस चरण में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट शामिल किए गए थे, जिसके चलते वेबसाइट पर ट्रैफिक अचानक बहुत बढ़ गया। एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के लॉग इन करने और टिकट खरीदने की कोशिशों के कारण वेबसाइट के सर्वर दबाव नहीं झेल पाए और ठप हो गए।

सूत्र ने बताया कि कई उपयोगकर्ताओं ने लेन देन विफल होने और लंबे समय तक इंतजार की शिकायत की। एक साथ आने वाली अत्यधिक रिक्वेस्ट्स की वजह से सर्वर क्रैश हो गए। भारत और पाकिस्तान के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा।

दोनों टीमों का स्‍क्‍वाड

भारत ने आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अपने प्रारंभिक स्‍क्‍वाड की घोषणा कर दी है। पाकिस्‍तान ने अब तक स्‍क्‍वाड की घोषणा नहीं की है। टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। भारत और पाकिस्‍तान दोनों को टी20 वर्ल्‍ड कप में ग्रुप ए में रखा गया है, जहां इनके साथ-साथ अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स को जगह दी गई है।

भारतीय टीम का स्‍क्‍वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह।

भारत-पाकिस्‍तान टी20 वर्ल्‍ड कप रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान का रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं है। दोनों देशों के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने एकतरफा दबदबा कायम रखते हुए सात मैच जीते। वहीं, पाकिस्‍तान की टीम एक मैच जीतने में सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button