भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए मीडियम बनने से अमेरिका ने किया इनकार

अमेरिका ने कहा है कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अपनी रणनीति के तहत वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को खत्म करवाने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा। हालांकि उसने दोनों पड़ोसी देशों के बीच मध्यस्थता करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सुधरे हुए रिश्ते क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं। विशेष रूप से, दक्षिण एशिया को परमाणु विवाद से बचाने के लिए यह क्षेत्र और दुनिया दोनों पाकिस्तान और भारत की तरफ देख रहे हैं।
वेल्स ने कहा कि अमेरिका अभी भी पाकिस्तान के बढ़ते विखंडनीय पदार्थ भंडार और सैन्य परमाणु व मिसाइल प्रोग्राम के विस्तार को लेकर चिंतित है। वहीं वेल्स ने दक्षिण एशिया क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि अमेरिका लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी समूहों के खात्मे पाकिस्तान का साथ देने को तैयार है।
हम क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा के साथ पाकिस्तान के लिए भी चिंतित हैं।