भारत के ‘सोन पापड़ी’ की दीवानी है पाकिस्तान की आवाम

यह वीडियो पाकिस्तान का है। वीडियो में एक महिला पत्रकार हाथ में माइक लेकर एक मिठाई की दुकान पर जाती है और दुकानदार से मजे में पूछती है, “मैंने पहली बार सोनपापड़ी का नाम सुना है, यह आखिर होती क्या है?”
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है। वीडियो में एक महिला पत्रकार हाथ में माइक लेकर एक मिठाई की दुकान पर जाती है और दुकानदार से मजे में पूछती है, “मैंने पहली बार सोनपापड़ी का नाम सुना है, यह आखिर होती क्या है?” इस पर दुकानदार मुस्कुराते हुए कहता है, “यह भारत से आने वाली मिठाई है, हल्दीराम की सोनपपड़ी। यहां पाकिस्तान में यह काफी मशहूर है और लोग इसे बहुत पसंद करते हैं।” तो आइए जानते हैं।
पाकिस्तान में फेमस है सोनपापड़ी
इसके बाद वीडियो में जो पल आता है, वो सबसे मजेदार है। पत्रकार जब मिठाई की कीमत पूछती है तो दुकानदार बताता है, “भारत में यह करीब 210 रुपये की आती है, लेकिन यहां पाकिस्तान में 1300 रुपये में बिकती है।” यह सुनते ही रिपोर्टर हैरान होकर पूछती है, “इतनी महंगी कैसे हो गई रास्ते में?” दुकानदार मुस्कराकर बड़ा दिलचस्प जवाब देता है, “सामान कम आता है और करेंसी का फर्क भी होता है, इसलिए दाम बढ़ जाते हैं।”
लोगों ने पसंद की सोनपापड़ी
रिपोर्टर फिर सोनपापड़ी के डिब्बे को देखती है और उस पर लिखी लाइन पढ़ती है, “देसी घी से बनी।” वह हंसते हुए कहती है, “वाह, यह तो पूरी तरह भारतीय मिठाई है।” इस पर दुकानदार गर्व से बोलता है, “हां हल्दीराम इंडिया का ब्रांड है और पाकिस्तान में इसकी मिठाइयां बहुत पसंद की जाती हैं।” उसकी बात सुनकर यह साफ झलकता है कि भले ही दोनों देशों के बीच दूरियां हों, लेकिन स्वाद की मिठास दिलों को जोड़ ही देती है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आने लगे। किसी ने लिखा, “सोनपपड़ी सिर्फ मिठाई नहीं, यह इंडिया की शान है, जो दुनिया का दिल जीत रही है।” किसी ने मजाक में लिखा, “पाकिस्तान में भी हल्दीराम का जलवा बरकरार है।” वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि भारतीय ब्रांड की मिठाइयां दूसरे देशों में भी इतनी पसंद की जा रही हैं। दरअसल सोनपापड़ी वैसे तो भारत की बहुत पुरानी मिठाई है, जो लगभग हर त्योहार, शादी या किसी भी खुशी के मौके पर नजर आती है। लेकिन इस वीडियो के जरिए यह साफ हो गया कि इसकी मिठास सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। पाकिस्तान में भी लोग इसे उतना ही पसंद करते हैं।





