भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलक ICC हाल ऑफ फेम में शामिल होने से हुए खुश, पढ़े पूरी खबर

 भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर अपने परिवार, दोस्तों और फैन का शुक्रिया अदा किया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक के साथ आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है.

सचिन ने ट्विटर पर लिखा, “आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल होने से मैं बहुत खुश हूं. आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें बहुत सारे लोगों का योगदान है.”

उन्होंने कहा, “इसके लिए मेरे परिवार, दोस्तों और पूरी दुनिया के प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद. कैथरीन फिट्जपैट्रिक और एलन डोनाल्ड को भी बहुत बधाई.”

नवंबर 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन टेस्ट में 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए हैं, जो अभी भी एक रिकॉर्ड है. वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button