भारत की पहली सुपरबाइक रेसर ‘अलीशा’ के साथ ‘विराट कोहली’ का अफेयर…जानें सच!

महज 9 साल की उम्र में गो-कार्टिंग रेस में पार्टिसिपेट करने वाली आलीशा अब्दुल्ला भारत की पहली सुपरबाइक रेसर हैं। भारत की स्पीड रानी के नाम से भी मशहूर अलीशा कार रेसिंग में भी ढेरों अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। अलीशा के बारे में कई ऐसी बातें हैं जो शायद ही आप जानते होंगे। छोटी सी उम्र में ही रफ्तार का शौक रखने वाली अलीशा ने 13 साल की उम्र में एमआरएफ नेशनल गो-कार्टिग चैंपियनशिप और नेशनल फार्मूला कार रेसिंग में बेस्ट नोविस अवॉर्ड जीत लिए थे। इसके अलावा 2014 में आयोजित हुई जेके टायर नेशनल चैंपियनशिप में भी वो 5वें स्थान पर थीं। लेकिन क्या आप अलीशा का विराट कोहली से कनेक्शन के बारे में जानते हैं? नहीं जानते तो कोई बात नहीं चलिए आज हम बताते हैं।भारत की पहली सुपरबाइक रेसर 'अलीशा' के साथ 'विराट कोहली' का अफेयर...जानें सच!

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और मौजूदा समय में टीम के कप्तान विराट कोहली और सुपरबाइक रेसर अलीशा अब्दुल्ला के बीच कनेक्शन थोड़ा पुराना है। एक वक्त था जब अलीशा और विराट कोहली के बीच अफेयर की चर्चा काफी तेज हो गई थी।

दरअसल ये वाकया साल 2010 का है, जब विराट और अलीशा की पहली बार मुलाकात हुई थी। हुआ कुछ यूं था कि आईपीएल मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु की टीम दिल्ली के एक होटल में रुकी हुई थी। उसी होटल में अलीशा भी ठहरी हुई थीं।

विराट और अलीशा की मुलाकात उसी होटल में हुई। उनसे पहली मुलाकात के बाद ही विराट ने उन्हें डिनर पर इनवाइट कर लिया। अलीशा भी ना नहीं कह सकीं।

वही इन दोनों के बीच अफेयर की अफवाहों के बाद अलीशा ने कहा कि हमने साथ में डिनर किया था, लेकिन हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button