‘भारत का स्कॉटलैंड’ कहलाता है यह हिल स्टेशन, गर्मियों में घूमने के लिए है सबसे बेस्ट जगह!

गर्मियों में हर कोई ठंडक पाने के लिए किसी न किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहता है (Summer Travel)। ऐसे में अक्सर ज्यादातर लोग शिमला मनाली या नैनीताल की ओर जाते हैं। लेकिन भारत का एक हिल स्टेशन ऐसा है जो खूबसूरती में इन सभी को मात देता है और भारत का स्कॉटलैंड कहलाता है। आइए जानें इस हिल स्टेशन का नाम और इस जगह की खासियत।

स्कॉटलैंड कितना सुंदर है, इस बारे में तो आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक जगह ऐसी है, जो इसकी खूबसूरती को बराबर टक्कर देती है। हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के कूर्ग (Coorg) की। कूर्ग प्रकृति की सुंदरता से भरपूर एक हिल स्टेशन (Hill Station) है, जिसे ‘भारत का स्कॉटलैंड’ (Scotland of India) भी कहा जाता है।

यहां की हरियाली, ठंडी हवा, कॉफी के बागान और ऊंचे पहाड़ इसे गर्मियों में घूमने के लिए (Summer Travel) एक परफेक्ट स्पॉट बनाते हैं। आइए जानते हैं कि कूर्ग गर्मियों में क्यों परफेक्ट है और इसकी क्या खासियतें हैं।

गर्मियों में क्यों जाएं कूर्ग?
सुहावना मौसम- गर्मियों में (मार्च से जून तक) कूर्ग का तापमान 15°C से 35°C के बीच रहता है, जो भीषण गर्मी से राहत देता है। यहां की ठंडी हवा और हल्की बारिश मौसम को और भी सुहाना बना देती है।
प्राकृतिक सुंदरता- कूर्ग हरे-भरे जंगलों, झरनों और कॉफी एस्टेट्स से घिरा हुआ है। गर्मियों में यहां की वादियां और भी खिल उठती हैं, जिससे नेचर लवर्स के लिए यह जगह जन्नत बन जाती है।
कम भीड़-भाड़- गर्मियों में कूर्ग में पर्यटकों की संख्या मॉनसून और विंटर सीजन की तुलना में कम होती है, जिससे आप शांति से घूम सकते हैं।

कूर्ग की खासियतें
मनमोहक पर्यटन स्थल

अब्बी फॉल्स- यह खूबसूरत झरना कूर्ग के मदिकेरी शहर के पास स्थित है। यहां पानी की गिरती धाराएं और हरियाली मन को शांति देती हैं।
राजा की सीट- मदिकेरी में स्थित यह व्यू पॉइंट सनराइज और सनसेट देखने के लिए बेस्ट है। कहा जाता है कि कोडागु के राजा यहां आकर आराम किया करते थे।
तलाकावेरी- यह पवित्र जगह कावेरी नदी का उद्गम स्थल है और हिंदू धर्म में इसका खास महत्व है।
निसर्गधाम (Dubare) एलीफेंट कैंप- यहां आप हाथियों के साथ समय बिता सकते हैं और जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं।

कॉफी प्लांटेशन और स्थानीय स्वाद
कूर्ग अपनी कॉफी के लिए मशहूर है। यहां के कॉफी एस्टेट्स में जाकर आप कॉफी बीन्स की खेती और प्रोसेसिंग के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा, यहां का पंडी करी, अक्की रोटी (चावल की रोटी) और कूर्ग कॉफी जरूर ट्राई करें।

एडवेंचर एक्टिविटीज
ट्रेकिंग- ताड़ीकोलु, कोटेबेट्टा और नीलकुरिंजी पहाड़ियों पर ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं।
रिवर राफ्टिंग- बारापोल नदी पर राफ्टिंग की जा सकती है।
कैंपिंग- हरंगी और कावेरी नदी के किनारे कैंपिंग की सुविधा भी है।
स्थानीय संस्कृति और त्योहार- कूर्ग की कोडवा संस्कृति बेहद अनोखी है। यहां का मशहूर त्योहार “कैलपोधु” (फसल उत्सव) और “पुथारी” बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

Back to top button