2021 तक भारत का मीडिया, मनोरंजन कारोबार 2,91,000 करोड़ रुपये का होगा
भारत के मनोरंजन और मीडिया क्षेत्र के साल 2021 तक 2,91,000 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार तक पहुंचने तक उम्मीद है और इसकी साल 2017-21 के बीच वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) 10.5 फीसदी होगी.
सवाटरहाउसकूपर्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया कि टीवी सब्सक्रिप्शन राजस्व 2016 में 52,755 करोड़ रुपये था जो 2021 में 90,713 करोड़ रुपये हो जाएगा, जिसकी सीएजीआर 11.6 फीसदी होगी. वहीं, विज्ञापन के संदर्भ में टीवी की हिस्सेदारी सबसे अधिक बनी रहेगी जो 2016 में 21,874 करोड़ रुपये रही, वह साल 2021 तक बढ़कर 37,315 करोड़ रुपये होगी. 2017-21 में इंटरनेट विज्ञापन की वृद्धि दर 18.6 फीसदी होगी, जबकि टीवी की विज्ञापन की वृद्धि दर 11.1 फीसदी होगी.
भारतीय सिनेमा में साल 2017 से 2021 के दौरान 10.4 फीसदी की वृद्धि दर होगी और बॉक्स ऑफिस से प्राप्त राजस्व जो साल 2016 में 10,957 करोड़ रुपये था, वह साल 2021 तक बढ़कर 18,047 करोड़ रुपये हो जाएगा.
यह भी पढ़े: अभी-अभी: आया सरकार का बड़ा फैसला, 16 जून से हर रोज पेट्रोल की कीमतों में आएगा बदलाव!
इंटरनेट विज्ञापन के राजस्व के संदर्भ में एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत का स्थान आठवां है. भारत के इस क्षेत्र में पीछे रहने का मुख्य कारण देश में बड़ी संख्या में लोगों के इंटरनेट से मरहूम रहना है.