भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच रविवार को होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच रविवार को एशिया कप के ग्रुप ए का मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने पिछले मैच में यूएई को एकतरफा अंदाज में हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की थी और अब उसकी नजरें चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को मात देने पर टिकी होंगी। भारत ने यूएई को 234 रनों से हराया था और उस मैच के हीरो युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी रहे थे जिन्होंने 95 गेंदों पर नौ चौकों और 14 छक्कों की मदद से 171 रन बनाए थे।

वैभव पर फिर होंगी नजरें
पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी पर एक बार फिर नजरें होंगी। वैभव पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और उम्मीद रहेगी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ भी अपना दम दिखाएंगे। वैभव आक्रामक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं और अगर पाकिस्तान के बल्लेबाज वैभव को नहीं रोक सके तो भारत एक बार फिर रनों की बरसात करने में सफल रहेगा।

क्या हाथ मिलाएंगे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। जब इस साल सितंबर में भारत और पाकिस्तान की सीनियर टीमें एशिया कप में आमने-सामने हुईं थी तो भारत ने फाइनल सहित किसी भी मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार क्रिकेट का मुकाबला खेला जा रहा था। उस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इतना ही नहीं मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ी बिना हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम लौट गए थे। भारत ने तभी से पाकिस्तान टीम के खिलाफ नो हैंडशेक नीति अपनाई हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जूनियर खिलाड़ी भी क्या सीनियर खिलाड़ियों के नक्शे कदम पर चलेंगे?

भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 27 बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ है जिसमें से 15 बार भारत जीता है, जबकि 11 मौकों पर पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं, एक मैच टाई रहा है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 बार भिड़ी हैं जिसमें से भारत चार और पाकिस्तान ने पांच मैच जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button