‘भारत अंदर आ कर ठोक गया’, भरी संसद में पाकिस्तानी सीनेटर ने खोली अपनी सरकार की पोल

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में सैन्य कार्रवाई कर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया था।

भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान
भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भी अपने ड्रोन्स और मिसाइल से भारत के कई इलाकों में हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने सारे हमलों को नाकाम कर दिया था।

इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 11 एअरबेसों को निशाना बनाया और पूरी तरह से तबाह कर दिया। हालांकि, पाकिस्तान बेशर्मी से बार-बार भारत की सैन्य कार्रवाई को झूठ बता रहा है, लेकिन भारत ने इसके सारे सबूत पेश किए हैं और तो और पाकिस्तान से भी कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहां उन्होंने खुद हमले की बात कबूल की है।

पाकिस्तानी सीनेटर ने खोली पोल
इस बीच पाकिस्तान के एक सीनेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना न सिर्फ पाकिस्तान के अंदर घुसी, बल्कि पाकिस्तान के एअरबेस को निशाना बनाकर तबाह भी किया है।

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी सीनेटर ने कहा, “भारत चकलाला एअरबेस तक आके ठोक गया, हमारा आर्मी GHQ इसके पास में ही था। कोई ये नहीं पूछ रहा कि भारत इतना अंदर तक कैसे आ गया।”

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए कई आतंकी
बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार जिक्र किया था कि आतंकियों को इसकी भारी कीमत चुकनी पड़ेगी।

इसी कड़ी में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने 100 से ज्यादा आतंकवादियों का सफाया किया, जिसमें मसूद अजहर का भाई की भी मौत हो गई।

पाकिस्तानी नेताओं का अनाप-शनाप बयान
आपरेशन सिंदूर के दौरान बुरी तरह से पिटे पाकिस्तान के नेता और सेना के अधिकारी अपनी अवाम का हौसला बढ़ाने के लिए अनाप-शनाप दावे कर रहे हैं। कभी कोई नेता संघर्ष में भारत को धूल चटाने का दावा करता है तो कभी सेना का अधिकारी सिंधु जल समझौते पर भारत को धमकी देता है।

इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को धमकी दी है कि अगर वह सिंधु जल समझौते का उल्लंघन करता है तो वह समझौते में शामिल सभी छह नदियां खो देगा।

Back to top button