भारतीय रक्षा उद्योग के विकास और ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम के लिए यह एक बड़ा झटका|
भारतीय नौसेना ने स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान तेजस को भारी-भरकम बताकर खारिज कर दिया है। नौसेना अब अपनी रक्षा प्रणाली की क्षमता बढ़ाने के लिए विदेशी लड़ाकू विमान की तलाश कर रही है। भारतीय रक्षा उद्योग के विकास और ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम के लिए यह एक बड़ा झटका है।
नौसेना ने पिछले महीने ही अपने लड़ाकू विमानवाहक के बेड़े में 57 विमान शामिल करने के लिए निर्माताओं को आमंत्रित किया था। अरबों डॉलर के इस ऑर्डर से सरकार को उम्मीद थी कि 33 वर्षों की मेहनत से स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान तेजस के निर्माताओं को बल मिलेगा। भारत, दक्षिण कोरिया, ताइवान और अन्य एशियाई देशों के खरीदार इस वर्ष स्वदेशी लड़ाकू विमान विकसित करने के प्रयासों में तेजी आने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां इस क्षेत्र में कम दिलचस्पी दिखा रही हैं।
लड़ाकू विमान तेजस का निर्माण अब भी जारी है
विशेषज्ञों का कहना है कि अत्याधुनिक लड़ाकू विमान बनाने की उनकी आकांक्षाएं अब भी दशकों पीछे हैं क्योंकि इन देशों को प्रौद्योगिकी में महारत हासिल करने के लिए अभी और समय लगेगा। सिंगापुर में एस. राजरत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के रिचर्ड ए. बिजिंगर बताते हैं कि यह ऊंची महत्वाकांक्षा और छोटी सफलता का मामला है। ऐसा टेक्नो राष्ट्रवाद के कारण हो रहा है। ये सभी देश खुद को उभरती शक्तियां मानने लगे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत वैज्ञानिक मंगलवार को बंगलूरू में एयर शो के दौरान तेजस के करतब दिखाने वाले हैं। लेकिन इस लड़ाकू विमान का निर्माण अब भी जारी है और सिर्फ तीन विमान वायुसेना में शामिल हो पाए हैं।