भारतीय टीम को ‘हटके’ सोचना पड़ा भारी, सूर्यकुमार यादव ने हार के गिनाए प्रमुख कारण

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 3 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने वाली भारतीय टीम को बुधवार को चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा। वाइजैग में खेले गए चौथे टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया। इस मैच में भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 1 कम बल्लेबाज को मौका दिया।
ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह को अंतिम 11 के लिए चुना गया। भारतीय टीम 5 प्रमुख बॉलर और 2 ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या-शिवम दुबे के साथ उतरी। हालांकि, पांड्या और दुबे से गेंदबाजी नहीं कराई गई। भारतीय लाइनअप में 6 ही बल्लेबाज थे। इससे पहले तक टीम 8 नंबर पर बल्लेबाजी रख रही थी। हार के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसका कारण बताया।
जानबूझकर 6 बैटर खिलाए
सूर्यकुमार ने कहा, “हमने आज जानबूझकर छह बल्लेबाज खिलाए। हम 5 गेंदबाजों को बेहतरीन तरीके से उतारना चाहते थे और खुद को चुनौती देना चाहते थे। मान लीजिए कि हम 200 या 180 रनों का पीछा कर रहे हैं और दो या तीन विकेट गिरने पर हमारी स्थिति कैसी रहती है? लेकिन अंत में सब ठीक ही है। हम विश्व कप टीम के सभी खिलाड़ियों को खिलाना चाहते थे। नहीं तो हम दूसरे खिलाड़ियों को खिलाते।”
हम यह देखना चाहते थे
दूसरी पारी में बल्लेबाजी को लेकर सूर्या ने कहा, “जब हमने पहली पारी खेली है, तब हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए मैं चाहता था कि अगर हमें 180 या 200 रनों का पीछा करना हो और दो या तीन विकेट गिर चुके हों, तो प्लेयर्स यह जिम्मेदारी संभालें और देखें कि हम कैसी बल्लेबाजी करते हैं। यह एक अच्छी चुनौती है। उम्मीद है कि अगर हमें फिर से मौका मिला, तो हम शायद फिर से लक्ष्य का पीछा करेंगे। यह एक अच्छा अनुभव रहा।”
भारतीय कप्तान ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर शिवम दुबे की बल्लेबाजी जैसी एक-दो पार्टनरशिप उनके साथ होतीं, तो मैच के अंत में बहुत फर्क पड़ सकता था। मुझे लगता है कि हम 50 रनों से हार गए, लेकिन कोई बात नहीं। जैसा कि मैंने कहा, इस तरह के रन चेज में ऐसी एक-दो साझेदारियां मैच का रुख बदल सकती थीं।”





