भारतीय क्रिकेट का अपवाद है गौतम गंभीर : अफरीदी

नई दिल्ली: यूं तो पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर खिलाडी शाहिद अफरीदी का व्यवहार भारतीय खिलाड़ियों के साथ हमेशा से अच्छा रहा है, वही हालही में अफरीदी ने अपने दिए गए एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि, वह सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ कॉफी पीते हुए नहीं दिख सकते.

ये भी पढ़ें: टीम की नई जर्सी के विरोध में आया आरएसएस

भारतीय क्रिकेट का अपवाद है गौतम गंभीर : अफरीदी

अफरीदी ने इंटरव्यू में कहा, भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का आपस में तालमेल काफी अच्छा है. लेकिन हां कुछ अपवाद भी हैं जैसे गौतम गंभीर, मैं कहूंगा कि उनके साथ ऐसा नहीं है.

ये भी पढ़ें: विराट और अनुष्का की वायरल तस्वीर को लेकर हो रहा ट्रोल

उसके बाद उन्होंने कहा कि, हम कभी भी कॉफी की दुकान में एक साथ बैठे हुए नहीं मिल सकते. कुछ साल पहले हम दोनों के बीच मैदान पर गर्मागर्मी हो गई थी, और यह पूरी दुनिया की सुर्खियां बन गयी थी. मैं इसे भूल गया क्योंकि मुझे लगता है कि ये चीजें खेल का हिस्सा होती हैं लेकिन कुछ कारणों से गौतम गंभीर अब भी इससे उबर नहीं पाए है.

Back to top button