विराट कोहली ने देश के एथलीटों को दिया ये खास संदेश

कोहली ने महिला पहलवान बबिता और गीता फोगाट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हाल में दो बहनों की दिल छूने वाली कहानी देखी।’

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने देश के एथलीटों को अपने सपनों पर पूरा विश्वास करने और उन्हें हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

विराट कोहली ने देश के एथलीटों को दिया ये खास संदेश

यह भी पढ़े : भारत में दूसरे नंबर पर पहुचे विराट कोहली, 617 करोड़ रुपये हुई की ब्रैंड वैल्यू

कोहली ने यहां 49वीं ऑल इंडिया सेंट्रल रेवेन्यू स्पोर्ट्स मीट के समापन पर कहा, ‘यदि मेरे शब्द कुछ मदद कर सकते हैं तो मैं हर खिलाड़ी और यहां मौजूद हर व्यक्ति से यही कहना चाहूंगा कि आप विश्वास कर सकते हैं तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। मैं इस स्लोगन को जीता हूं।

मैं जिंदगी का हर दिन इस अहसास के साथ जीता हूं। आप क्या हासिल कर सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है। आपके साथ भी ऐसा हो सकता है। यदि आप इस बारे में सोचते हो और खुद पर भरोसा रखते हो तो आप इसे हासिल कर सकते हो।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें कोहली ने महिला पहलवान बबिता और गीता फोगाट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हाल में दो बहनों की दिल छूने वाली कहानी देखी। छह बहनें, लेकिन आप दोनों ने देश के लिए बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button