भारतीयों से ज्यादा खुश हैं पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, जाने वजह

संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार भारतीयों से ज्यादा खुश हैं पाकिस्तानी। एजेंसी ने देशों की सूची जारी कर बताया है कि किस देश के नागरिक सबसे ज्यादा खुश हैं।
– इस सूची में भारत का स्थान पाकिस्तान,बांग्लादेश, नेपाल और अन्य अफ्रीकी देशों से भी नीचे है।
– संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने द वर्ल्ड हैप्पिनेस रिपोर्ट जारी किया है। उसके अनुसार नार्वे टॉप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर डेनमार्क है।
– रिपोर्ट में भारत को इस मामले में 122वें स्थान पर रखा गया है जबकि आतंकवाद के मामले में पूरे विश्व के सामने अपनी क्षवि खराब कर चुके पाकिस्तान को 80वें स्थान पर रखा गया है।
– नागरिकों की खुशहाली के मामले में भारत से भूटान भी आगे है। भूटान को 97 वें स्थान पर रखा गया है। वहीं नेपाल को 99वें, बांग्लादेश को 110 और श्रीलंका को 120 वें स्थान पर एजेंसी ने रखा है।