भाभी जी ने छत पर उतारी साड़ी, लोगों ने बना लिया वीडियो…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे वह छत पर खड़ी है और अपनी साड़ी उतार रही है। दरअसल, इस वीडियो में जो महिला दिख रही है वह छत पर खड़ी होकर दुनिया को फिल्म ‘बाहुबली’ में बाहुबली की प्रेमिका देवसेना के जैसी साड़ी पहनने का टिप्स बता रही है। आपको बता दें, जबसे फिल्म बाहुबली रिलीज हुई हैं तबसे इसे लेकर लोगों में ख़ास दीवानगी देखने को मिल रही है।
फिल्म में बाहुबली की प्रेमिका का नाम देवसेना है जिसका किरदार साऊथ की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने निभाया था। फिल्म में अनुष्का ने जो साड़ी पहनी थी वो लोगों को खास कर महिलाओं को काफी पसंद आया था। बस फिर इसके बाद महिला अपने घर के छत पर गई और देवसेना की तरह साड़ी पहनने के लिए सिखाने लग गई। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और वीडियो के बीच में महिला ने अपनी पूरी साड़ी उतार देती है।
अब इसे फिल्म बाहुबली का क्रेज ही कहेंगे कि लोग अब दूसरों को देवसेना की तरह साड़ी पहनाना सीखा रहे हैं। इस वीडियो में भाभी जी का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो के जरिये काफी सुर्खियां बटोर रही है।