भाभी के प्यार में अंधा होकर BSF भाई को मारी गोली, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

मेरठ में पुलिस ने बीएसएफ के जवान की हत्या का खुलासा कर दिया है। कातिल कोई और नहीं बल्कि अपने ही निकले। अवैध संबंधों के चलते पत्नी और भाई ने जवान को मौत के घाट उतार दिया था।
परीक्षितगढ़ के दुर्गेशपुर निवासी बीएसएफ के जवान संजीव कुमार की हत्या का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया। अवैध संबंधों के चलते पत्नी और भाई ने ही जवान की हत्या की थी। हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने देवर-भाभी को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ सदर देहात अखिलेश भदौरिया ने गंगानगर स्थित ऑफिस में प्रेसवार्ता कर हत्या का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि संजीव कुमार की पोस्टिंग पुलवामा में थी। वह सोमवार को ही छुट्टी पर आए थे। मंगलवार शाम खेत पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जवान की पत्नी गीतांजलि को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वह बार-बार बयान बदल रही थी। पुलिस ने उसके मोबाइल की सीडीआर निकाली, जिसमें देवर गुलाब सिंह उर्फ गुल्लू से लंबी बातचीत सामने आई। गुलाब को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने देवर-भाभी से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने संजीव की हत्या करना कुबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि संजीव उसका उत्पीड़न करता था। वह इसके बारे में अपने देवर गुलाब को बताती थी। जिसके चलते दोनों के अवैध संबंध बन गए। उन्होंने संजीव की हत्या करने का प्लान बना लिया। प्लानिंग के तहत पत्नी संजीव को लेकर खेत में पहुंची, जहां पर पहले से गुलाब मौजूद था। गुलाब ने अपने भाई संजीव की गोली मारकर हत्या कर दी।
पांच दिन पहले बनाई थी प्लानिंग
संजीव कुमार सोमवार को छुट्टी पर आने वाले हैं, इसकी जानकारी पत्नी और भाई को थी। दोनों ने पांच दिन पहले ही हत्या की प्लानिंग बना ली थी। गुलाब अपने एक दोस्त से तीन हजार रुपये में तमंचा खरीदकर लाया था। गुलाब की गांव में इलेक्ट्रिक की दुकान है। संजीव की हत्या के बाद उसके परिजनों को देवर-भाभी पर शक हो गया था।

फोन कर लोकेशन बता रही थी महिला 
संजीव अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को नारंगपुर गांव में बहन पूनम की ससुराल गए थे। शाम को दोनों लौटने लगे तो पत्नी ने जंगल से बथुआ लेकर चलने की बात कही। महिला लगातार अपने देवर से फोन पर बातचीत कर लोकेशन बता रही थी। संजीव खेत के डोल पर बैठा था और पत्नी बथुआ तोड़ने लगी। तभी गुलाब ने पीछे से आकर संजीव की कनपटी पर गोली मार दी।
मोबाइल की सीडीआर ने खोली पोल 
वारदात के बाद सीओ ने फोरेंसिक और सर्विलांस की टीम को बुलाकर जांच कराई। इस दौरान संजीव और उसकी पत्नी के मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकाली गई। वारदात से एक घंटे पहले महिला के मोबाइल में 20 से 30 कॉल मिलीं। इससे पहले उसी नंबर पर लंबी-लंबी बातें होने की जानकारी मिली। पुलिस ने गुलाब को उठाकर पूछताछ की और पूरा मामला खुल गया।
Back to top button