भाजपा में शामिल हुए गौरव भाटिया, चुनाव से पहले छोड़ी थी सपा

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रहे गौरव भाटिया भाजपा में शामिल हो गए हैं। गौरव भाटिया ने रविवार को दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
गौरव भाटिया ने यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गौरव भाटिया सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील हैं। साथ ही यूपी के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके हैं।