भाजपा नेता के भतीजे की हत्या, शराब के विवाद में मारा था चाकू

सागर जिले के खिमलासा भाजपा मंडल अध्यक्ष चित्तर सिंह राजपूत के भतीजे प्रमोद राजपूत की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग हैं। सभी आरोपी सागर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और घटना वाले दिन नरयावली से ग्राम गुनगी आई एक बारात में शामिल होने आए थे।
शराब पीने पर हुए विवाद में मारा चाकू
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रेम नट (19) और नरेश नट (19) अपने दो नाबालिग साथियों के साथ बसाहरी टाडा क्षेत्र में शराब पीने गए थे। शराब पीते समय उनका विवाद प्रमोद राजपूत से हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि प्रेम नट ने अपने पास रखे लगभग 30 सेंटीमीटर लंबे दांतेदार चाकू से प्रमोद के सीने में वार कर दिया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल प्रमोद राजपूत को परिजन तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रमोद की हत्या करने के बाद भी बेखौफ रहे आरोपी
जानकारी के मुताबिक, हत्या करने के बाद आरोपी और उनके साथी शराब पीते रहे और बारात में शामिल होकर नाच-गाना कर जश्न मनाते रहे। इसके बाद आरोपी गांव में छिपे रहे, जबकि पुलिस को लगभग 24 घंटे तक उनकी तलाश करनी पड़ी। चूंकि यह मामला भाजपा नेता के परिजन से जुड़ा था, इसलिए खिमलासा थाना पुलिस के साथ-साथ भानगढ़, आगासौद और सिविल लाइन थाना पुलिस भी जांच में शामिल हुई। संयुक्त कार्रवाई के बाद चारों आरोपियों को पकड़ा गया। खिमलासा थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बालिग आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जबकि दो नाबालिगों को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।





