भाजपा नेता और बेटे की दबंगई, दुकानदार को दुकान से घसीटा, बीच सड़क पर की मारपीट

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री उमेश ठाकुर और उनके बेटे हर्ष ठाकुर द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना जिले के घुटास बस स्टैंड स्थित एक मोबाइल दुकान में 12 मई को हुई। घटना का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पिता-पुत्र दुकान में घुसते हैं, दुकानदार अभिषेक ठाकुर से गाली-गलौज करते हैं और उसे घसीटते हुए बाहर लेकर आते हैं। इसके बाद सड़क पर ही उसकी शर्ट फाड़ देते हैं और थप्पड़ मारते हैं।

दुकानदार अभिषेक ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह घटना दुकान के किराए को लेकर हुए विवाद के चलते हुई। अभिषेक ने बताया कि उसने उमेश ठाकुर की दुकान 30 मार्च को छह महीने की अवधि के लिए किराए पर ली थी। मात्र एक सप्ताह बाद ही दुकान मालिक उमेश ठाकुर ने उसे दुकान खाली करने के लिए कह दिया। अभिषेक ने 18 अप्रैल को ही दुकान खाली कर दी थी।

12 मई को दोपहर करीब 12:30 बजे उमेश ठाकुर ने किराए के भुगतान के संबंध में अभिषेक को फोन किया। अभिषेक ने बताया कि उसका 57 हजार रुपये का बकाया है, जिसमें से किराया काट सकते हैं। इसी बात से नाराज होकर उमेश ठाकुर अपने बेटे हर्ष ठाकुर के साथ दुकान पर पहुंचे और अभिषेक के साथ गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद दोनों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।

घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की। वीडियो में दिख रहा है कि जब अभिषेक दोबारा खड़ा होता है, तो पिता-पुत्र उसे फिर से थप्पड़ मारते हैं। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

पुलिस ने अभिषेक ठाकुर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला किराए के लेनदेन से जुड़ा है, लेकिन पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा नेता होने के कारण उमेश ठाकुर पहले भी दबंगई दिखा चुके हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर पाती है या नहीं।

Back to top button