भाजपा के स्थापना दिवस पर अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छह अप्रैल से जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे, जहां वह सुरक्षा, विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से मिलेंगे।
भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूरे सुरक्षा अमले के साथ छह अप्रैल से जम्मू कश्मीर के तीन दिनी दौरे पर आ रहे हैं। वह जम्मू कश्मीर की सुरक्षा और विकास की समीक्षा करेंगे। छह अप्रैल की शाम को अमित शाह शाम जम्मू पहुंचेंगे।
जम्मू में भाजपा विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान प्रदेश की भाजपा कार्यकारिणी के साथ रामनवमी भी मनाएंगे। पार्टी के अंदर चल रही गतिविधियों को लेकर भी समीक्षा की जा सकती है। सात अप्रैल को शाह कठुआ के हीरानगर सीमा पर जाएंगे, जहां बीएसएफ की सुरक्षा के बंदोबस्त की समीक्षा करेंगे।दोपहर को राजभवन जम्मू में कठुआ में आतंकी मुठभेड़ में बलिदान होने वाले चारों पुलिस कर्मियों के परिवारों से मिलेंगे व दुख साझा करेंगे। दोपहर बाद में वह श्रीनगर जाएंगे। वहां सुरक्षा को लेकर दो बैठकें होंगी।
पहली यूनिफाइड कमांड की बैठक में सभी सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन भी इसका हिस्सा होंगे। एलजी मनोज सिन्हा भी बैठक में मौजूद रहेंगे। दूसरी बैठक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर होगी। अगले दिन 8 अप्रैल की दोपहर अमित शाह जम्मू कश्मीर की प्रदेश में चलने वाली विकासशील योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में एलजी व सीएम उमर अब्दुल्ला शामिल हो सकते हैं।