UP भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज

Keshav-Prasad-Maurya_571894f72579dवाराणसी : वाराणसी की अदालत में उत्तरप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य  के विरूद्ध प्रकरण दर्ज हो गया है। वाराणसी में मानवाधिकार जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने न्यायालय में अपील की कि केशव को सिक्कों से तौलने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। साथ ही कानूनों को तोड़ा गया है। अब इस मामले की सुनवाई के लिए 30 अप्रैल का समय दिया गया है।

दरअसल केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी के दौरे पर पहुंचे थे, तब उनके समर्थक ने विवादास्पद पोस्टर जारी कर दिया था। इस पोस्टर में केशव प्रसाद मौर्य की तुलना भगवान कृष्ण से की गई थी। इसके बाद कानपुर में उन्हें सिक्के से तौले जाने की बात सामने आई थी। दरअसल इस मामले में उनके खिलाफ शिकायत की गई और मानव अधिकार कार्यकर्ता चंद्रशेखर सिंह ने विरोध किया।

उनका कहना था कि इस पोस्टर से लोगों की धार्मिक भावनाऐं आहत हो रही हैं।  केशव प्रसाद मोर्या अध्यक्ष बने हैं और वे कई तरह के नाटक कर रहे हैं। लोगों को बरगलाया जा रहा है। अधिवक्ता गिरिजेश कपूर का कहना था कि यह कानूनीतौर पर ठीक नहीं है। इसे बटखरे या तराजू की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button