भगवान शिव की पूजा के समय करें ये खास उपाय

सावन माह (Sawan Somwar 2025 Upay) के प्रत्येक सोमवार पर देवों के देव महादेव और जगत की देवी मां पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से व्रती की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। देवों के देव महादेव जलाभिषेक से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं।

वैदिक पंचांग के अनुसार, 28 जुलाई को सावन माह का तीसरा सोमवार है। सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। इस शुभ अवसर पर देवों के देव महादेव और मां पार्वती की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही मनचाही मुराद पाने के लिए सावन सोमवार का व्रत रख जाता है। इस व्रत के पुण्य-प्रताप से देवों के देव महादेव प्रसन्न होते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में सावन सोमवार पर विशेष उपाय करने का विधान है। इन उपायों को करने से साधक के सकल मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की और उन्नति सफलता मिलती है। अगर आप भी देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन माह के तीसरे सोमवार पर पूजा के समय ये उपाय जरूर करें।

सावन सोमवार के उपाय
अगर आप देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन माह के तीसरे सोमवार पर गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें। साथ ही शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें। इसके बाद बाबा से अपनी कामना कहें। इस उपाय को करने से साध की हर मनोकामना पूरी होती है।
अविवाहित जातक शीघ्र विवाह और मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सावन माह के तीसरे सोमवार पर स्नान-ध्यान के बाद गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।
वैवाहिक जीवन में सुख और शांति के लिए सावन माह के तीसरे सोमवार पर शिवलिंग पर घी अर्पित करें। आसान शब्दों में कहें तो घी से भगवान शिव का अभिषेक करें। इसके बाद शुद्ध जल या गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें।
अगर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं, तो सावन के तीसरे सोमवार पर पारद शिवलिंग घर ले आएं। इसके बाद भक्ति भाव से पारद शिवलिंग की पूजा करें। इस उपाय को करने से वास्तु दोष से संबंधित सभी परेशानी दूर हो जाती है।
शनिदेव की कृपा पाने के लिए सावन माह के तीसरे सोमवार पर स्नान-ध्यान के बाद काले तिल मिश्रित गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से राहु और केतु की बाधा भी दूर होती है।
सावन माह के तीसरे सोमवार पर विधि-विधान से देवों के देव महादेव की पूजा करें। वहीं, पूजा के बाद जथा शक्ति तथा भक्ति भाव से गरीबों के मध्य अन्न, जल, धन और वस्त्र का दान करें। इस उपाय को करने से अन्न-धन की कमी दूर हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button