भगवान शिव का अलौकिक शृंगार किया गया बाबा दुखहरण नाथ मंदिर
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि होने के कारण मंगलवार की शाम बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में स्थित सिद्ध बाबा की पिंडी को मखाने से निर्मित मनोरम सेहरा से सजाकर आलौकिक शृंगार किया गया। मंदिर के प्रधान सेवक संदीप मेहरोत्रा ने बताया कि सावन माह के अंतिम तेरस पर भगवान शिव का अलौकिक शृंगार किया गया। इस शृंगार का सौभाग्य अयोध्या जिले से आये श्रद्धालु लवलेश श्रीवास्तव व उनके परिवार को मिला। श्रृंगार के समय भोलेनाथ के दरबार में सर्वप्रथम गौ माता का पवित्र दुग्ध, दही, घृत, मधु, चन्दन से बाबा को स्नान कराया द्य तत्पश्चात श्वेत वस्त्र धारण कराकर पुष्प, बेलपत्र, भांग, धतूरा , कमल, मेवा, मिष्ठान, जनेऊ व सामग्रियों को अर्पित कर बाबा को सेहरा से सजाकर दूल्हा सरकार बनाया गया द्य बाबा का मखाना से निर्मित सेहरा और सेहरे पर सुशोभित होते भगवान शेषनाथ शोभायमान होकर बाबा को अति सुंदरता प्रदान की।