भगवान पर दूध चढ़ाते ही रंग हो जाता है नीला, यहां पर स्थित है ये दिव्‍य मंदिर

भारत में कई मंदिर है। कोई भगवान शिव का, कोई हनुमान का, तो कोई अन्य भगवानों का। लेकिन भारत में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां दूध चढ़ाने के बाद नीला हो जाता है। आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन इस रहस्य को जो भी जानता है वो हैरान रह जाता है। चलिए आपको इस रहस्य के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल जिस मंदिर की हम बात कर रहे हैं वो केरल में स्थित है जो कि एक हिंदू मंदिर है। ये मंदिर केतु को समर्पित है जो कि केरल के किजापारम्पलम के गांव में स्थित है। इस मंदिर में दूध का अभिषेक किया जाता है, लेकिन जो बात हर किसी को हैरान करती है वो ये कि दूध चढ़ाने के बाद नीले कलर का हो जाता है।

इस मंदिर को नागनाथस्वामी मंदिर के नाम से जाना जाता है। जिसे कटि स्थान के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर कावेरी नदी के तट पर स्थित है। इस मंदिर के कई रहस्य हैं। इस मंदिर में छुपे रहस्य के कारण ही यहां लोगों में इसको लेकर काफी लोकप्रियता है। हालांकि यह मंदिर केतु को समर्पित है, मंदिर के प्रमुख भगवान शिव हैं।

इस मंदिर को नागनाथ के नाम से भी जाना जा सकता है। इस मंदिर में राहु को दूध चढ़ाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। माना जाता है कि मंदिर में कई लोग दूध चढ़ाते हैं जब दूध का रंग सफेद से नीले में बदल जाता है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग केतु ग्रह के दोष से पीड़ित हैं। उनके द्वारा दिया गया दूध रंग बदलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button