‘भंगड़ा पा ले’ में सनी कौशल करेंगे डबल रोल, देखे लुक

जी हाँ ‘भंगड़ा पा ले’ में सनी कौशल करेंगे डबल रोल..हाल ही में फिल्म भंगड़ा पा ले का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल और एक्ट्रेस रुक्सार ढिल्लन साथ काम कर रहे हैं. ट्रेलर आने के बाद इन दोनों की खूब तारीफ हुई.

सनी कौशल करेंगे डबल रोल?

अब खबर है कि डायरेक्टर स्नेहा तौरानी की फिल्म में हीरो सनी कौशल डबल रोल करते नजर आएंगे. सनी फिल्म में दो अलग समय के लोगों की भूमिका निभा रहे हैं. जहां उनका एक किरदार, जग्गी आज के जमाने का लड़का है तो वहीं कप्तान (जग्गी के पिता) का किरदार 40 के दशक का होगा. इस बारे में बात करते हुए सनी ने बयान दिया, ‘इन दोनों किरदारों के संघर्ष अलग हैं. इन दोनों किरदारों को एक ही दिन निभाना मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज था. लेकिन फिर भी ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था. मैंने बहुत कुछ सीखा.’

बैक में है भारी रकम फिर भी गहने बेचकर ये एक्ट्रेस भर रही है अपना पेट, जानें क्यों

https://www.instagram.com/p/B3WP8OwlrlL/?utm_source=ig_embed

इसके आगे सनी कौशल ने बताया,  ‘मैंने मुश्किल से ही अपने किरदारों को दो अलग-अलग इंसान माना था. उन दोनों के विचार एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. उदाहरण के लिए, जग्गी एक क्रांतिकारी लड़का है और कप्तान नहीं. लेकिन ये दोनों ही उन चीजों के लिए जूनून रखते हैं, जिनमें इन्हें विश्वास है. जब मैं फिल्म के लिए तैयारी कर रहा था तो मैंने अपने डायरेक्टर के साथ मिलकर सबसे पहले इन दोनों के बीच के फर्क और समानताओं को अलग-अलग किया था. इन दोनों के बॉडी लैंग्वेज और व्यवहार के अलग होने के साथ-साथ मेरा ये जानना जरूरी था कि दोनों कैसा महसूस करते हैं.’

https://www.instagram.com/p/B3WIxxQB5bZ/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/By7ErU6l9JS/?utm_source=ig_embed

Back to top button