बढ़ी कीमतों से टमाटर सुर्ख लाल तो प्याज रुला रहा, अभी राहत की उम्मीद नहीं

जयपुर।सीमित सप्लाई के कारण टमाटर और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। खरीदारों को अपनी जेब से टमाटर के लिए 80 तो प्याज के लिए 60 रुपए प्रति किलो तक खर्च करने पड़ रहे हैं। आने वाले दिनों में भी टमाटर की कीमतों में कमी नहीं आने वाली। जानिए और इस बारे में….
– बढ़ती कीमतों के कारण अब ज्यादा सब्जी खाने वाले परिवार अब इन पर कम खर्च कर रहे हैं। बाजार में सब्जी खरीद रहे एक ग्राहक ने कहा, जब टमाटर 40 रुपए किलो था तब हम एक किलो टमाटर खरीद लेते थे। अब हम केवल आधा किलो टमाटर ही खरीद पा रहे हैं। घर का बजट कम करने के लिए ऐसा करना पड़ रहा है।
– मुहाना मंडी के होलसेल ट्रेडर्स की मानें तो ऐसा सब्जी की सीमित सप्लाई के कारण हुआ है। मुहाना मंडी में प्याज 35 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है। हालांकि तीन दिन पहले प्याज 42 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। कोटा और झालावाड़ से प्याज की सप्लाई आने के कारण इसके भाव गिरे हैं।
ये भी पढ़े: शादी देकर इंजिनियर करता रहा कई दिनों तक लड़की से बलात्कार, और खीचता रहा अश्लील तस्वीरें
अतिवृष्टि से खराब हुई फसल
– बात टमाटर की करें तो आने वाले दिनों में भी इसकी कीमतों में कमी आने की संभावना नहीं है।
अभी टमाटर 47 से 50 रुपए प्रति किलो के भाव पर बेचा जा रहा है। इसका कारण है महाराष्ट्र में अगस्त व सितंबर में हुई भारी बरसात। बरसात से टमाटर की फसल खराब हो गई। वहीं टमाटर की बढ़ती कीमतों का दूसरा कारण है शादियां। शादियों के कारण टमाटर की बल्क में खरीद हुई है।





