
हूकरस लिप्स नामक यह फूल लाल रंग का होता है और एक महिला के होंठो की तरह दिखता है।

यह फूल देखने में एक बंदर के मुंह जैसा दिखता है और इसकी खुशबू संतरों के छिलकों की खुशबू की तरह होती है। बंदर की तरह दिखने के कारण ही इस फूल का नाम मंकी लाइक ड्राकुला रखा गया है।

मैसूर किले में 50 साल में एक बार खिलने वाला ‘शंख पुष्प’ जिसके दर्शन अति शुभ माना गया है

हिमालय की चोटी पर पाया जाने वाला यह फुल बहुत ही दुर्लभ है , यह केवल रात को ही खिलता है

50 वर्षे में एक बार फूलने वाला ॐकार फूल ! प्रकृती की अनुपम लीला।

इस फुल का नाम डक आर्किडस है , ये ब्राउन रंग के इस फूल को जब आप देखेंगे तो यह आपको उड़ती हुई बत्तख की तरह दिखाई देगा, जिसके पंख ऊपर की तरफ खुले है और होंठ बत्तख की चोंच की तरह है।

13 मुखी बेलपत्र के दर्शन ,बिल्व वृक्ष के आसपास सांप नहीं आते अगर किसी की शवयात्रा बिल्व वृक्ष की छाया से होकर गुजरे तो उसका मोक्ष हो जाता है।
Back to top button