बड़ी घटना: पाकिस्तान में बम धमाके में एक ही परिवार के छह लोगों की हुई मौत

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के एक घर में मंगलवार को जबर्दस्त बम धमाका हुआ। इसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। यह धमाका उत्तरी वजीरीस्तान की सीमा से लगने वाले बन्नू जिले के लंदीवाक इलाके में एक अध्यापक के घर में हुआ।
पुलिस उपाधीक्षक अतीक हुसैन के अनुसार- इस धमाके में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई है। इसमें घर में रहने वाले अध्यापक, उनकी पत्नी और उनके चार बच्चों की जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार- घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
इस धमाके के लिए अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि- पुलिए इस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का दावा है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अतीक के अनुसार- पुलिस अभी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घर में हुए बम विस्फोट का क्या मकसद था। यह जांच भी की जा रही है कि जिस घर में यह धमाका हआ, वहां रहने वाले लोगों के किन किन लोगों से किस प्रकार के संबंध थे। पुलिस के अनुसार- जो भी लोग इस घटना के जिम्मेदार होंगे। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।