बड़ी खबर: यूपी में मुख्यमंत्री का नाम छोड़ ये तीन बातें तय हो गयी हैं

नई दिल्ली: यूपी में कौन होगा सीएम, ये अभी भी तय नहीं हुआ है लेकिन ये तय हो गया है कि परसों सीएम का शपथग्रहण समारोह होगा. यूपी के सीएम परसों शाम 2.15 बजे शपथ लेंगे.सीएम पद के ताजा दौड़ में रेस में सबसे आगे चल रहे मनोज सिन्हा का कहना है कि वे सीएम की रेस में नहीं हैं.यूपी में सीएम कौन होगा, इसे लेकर अब तक आप कई नाम सुन चुके हैं. कई नाम आपको बताए जा चुके हैं. लेकिन स्थिति अभी भी साफ नहीं है. अब सीएम का नाम सामने आने में सिर्फ एक दिन का वक्त बचा है. ऐसी स्थिति में आपको ये बताना जरूरी है

कौन सी बात हम पुष्टि से कह सकते हैं और कौन सी नहीं.

– ये तय हो चुका है कि कल यानि 18 मार्च को बीजेपी के विधायक दल की बैठक है.
– दूसरा बात ये कि कल शाम यूपी के सीएम का ऐलान हो जाएगा.
– तीसरी बात ये कि परसों यानि 19 मार्च की शाम 5 बजे लखनऊ के स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

लेकिन इन तथ्यों के अलावा हर बात अटकलों के दायरे में है. यानि वो बात जो हम आपको पुष्ट तरीके से नहीं बता सकते. इसमें सबसे बड़ा रहस्य ये है कि यूपी का सीएम कौन होगा. यूपी सीएम की रेस में सबसे ताजा और मजबूत दावेदार केंद्रीय संचार मंत्री और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा है.

– उनके नाम की चर्चा इसलिए है क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी उन्हें पसंद करते हैं.
– मंत्री के तौर पर उनका काम अच्छा माना जाता है.
– पूर्वांचल में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाकर उन्होंने अपना राजनीतिक कौशल दिखाया है.
– मनोज सिन्हा तीन बार गाजीपुर से सांसद रहे हैं.
– उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और
– बीएचयू छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं.

लेकिन जब आज उनसे यूपी के सीएम पद की रेस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया. मनोज सिन्हा के बाद दूसरे दावेदार के तौर पर अभी राजनाथ सिंह का नाम भी रेस से बाहर नहीं हुआ है.

– राजनाथ सिंह का नाम इसलिए चर्चा में है क्योंकि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ नेतृत्व की प्रबल इच्छा है कि राजनाथ सिंह यूपी की कमान संभालें.
– राजनाथ सिंह को प्रशासनिक अनुभव है और वो पहले भी यूपी के सीएम रह चुके हैं.
– खास बात है कि संघ की इस राय से पीएम मोदी और अमित शाह को भी ज्यादा एतराज नहीं हैं लेकिन बड़ा पेंच फंसा है कि राजनाथ खुद ही हामी नहीं भर रहे हैं.

तीसरे दावेदार है यूपी के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य. केशव प्रसाद मौर्य की दावेदारी इसलिए उठ रही है क्योंकि
– उनके नेतृत्व में बीजेपी ने यूपी में 325 सीटें जीती हैं.
– यूपी में बीजेपी का प्रमुख ओबीसी चेहरा हैं.
– राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं

खास बात ये है कि वो खुद भी अपने नाम को खारिज नहीं कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ भी बीजेपी का वो चेहरा है जिनके नाम सीएम पद की रेस में चल रहा है. उनका नाम इसलिए चल रहा है क्योंकि
– पूर्वी यूपी के गोरखपुर से 5 बार सांसद रह चुके हैं.
– इस बार चुनाव में बीजेपी का जमकर प्रचार किया है.
– पूर्वी यूपी में बीजेपी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है

यही नहीं नाम तो और भी हैं. जैसे केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, यूपी के 8 बार के विधायक सुरेश खन्ना और कानपुर के महाराजपुर से विधायक सतीश महाना. लेकिन पुष्टि किसी के भी नाम की नहीं है.

Back to top button