बड़ी खबर: बैंक में अकांउट और डेबिट कार्ड है तो पढ़े ये खबर…

500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद अब सभी के मन में इनकम टैक्स नोटिस का सवाल उठा रहा है।हालांकि सरकार इस बारे में सफाई दे चुकी है कि 2.5 लाख रुपए के डिपॉजिट पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर कोई यह सोचता है कि उसने सिर्फ 2.5 लाख रुपए ही अपने अकाउंट में जमा किए तो टैक्‍स अधिकारियों से बच जाएंगे। तो, उसकी सोच सही नहीं है। नोट बैन के बाद स्थित बदलने वाली है। आप 2.5 लाख की रकम जमा किए बिना भी मुसीबत में फंस सकते हैं।

अंबानी की इस हरकत से पीएम मोदी को आया गुस्सा, अब जियो को जीने नहीं देंगेsbi

 सभी अकाउंट पर होगी अब नजरें

एक्सपर्ट्स के मुताबिक नोटबैन के बाद टैक्‍स अधिकारियों की हर अकाउंट पर नजर होगी।
अगर किसी भी अकाउंट का ट्रांजेक्‍शन संदिग्‍ध पाया जाता है तो अकाउंट होल्‍डर टैक्‍स अधिकारियों के रडार पर आ सकता है।
ऐसे में नोटबैन से पहले की गई ग‍लतियां भी आप पर भारी पड़ सकती हैं, भले ही आपने नोटबंद के दौरान एक रुपए भी अपने अकाउंट नहीं जमा किया हो।
(2) अगर पहले ही तय सीमा से ज्‍यादा जमा कर दी है रकम
अगर आपने लिमिट से ज्‍यादा ट्रांजेक्‍शन किया हो तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं, भले ही नोटबैन के दौरान एक भी पैसा आपने अकाउंट में जाम नहीं किया हो।
हो सकता है कि आपने पहले भी यह गलती की हो और आप पकड़ में नहीं आए हों। लेकिन अब आप टैक्‍स अधिकारियों के राडार पर आ सकते हैं।
ट्रांजेक्‍शन जितना ज्‍यादा होगा, आपके फंसने की संभावना उतनी ही ज्‍यादा है।
अब क्या
एक्सपर्ट्स के मुताबिक  अपना टैक्‍स रिटर्न भरें और ट्रांजेक्‍शन के सारे सबूब टैक्‍स अधिकारियों को दें।
(3) अगर पर्सनल अकाउंट में आई हैं बड़ी रकम 
अगर आपने नोट बैन के दौरान एक भी पैसा अपने अकाउंट में नहीं जमा किया हो, लेकिन किसी कंपनी या कारोबारी खाते से अपने आकाउंट में पैसा मंगवाया हो तो भी आप मुसीबत में फंस सकते हैं। आपको टैक्‍स डिपार्टमेंट को नोटिस आ सकता हैं।
 
अब क्या
पैसे मंगवाने का ठोस रीजन और सबूत अपने पास रखें,नोटिस आने पर भेज दें।
(4) अगर आपने नहीं भरा है आईटीआर 
अगर आप पहले रिर्टन दाखिल करते आए हों, हो पिछली बार तय समय पर आपने रिर्टन नहीं भरा हो, तो भी नोटिस आने की संभावना बढ़ गई है।
टैक्‍स डिपार्टमेंट आपको आईटी एक्‍ट के सेक्‍शन 142(1) के तहत नोटिस भेजता है।
हालांकि अगर जांच अधिकारी आपके जवाब से संतुष्‍ट है तो आप रिलेक्‍स कर सकते हैं।
(5) अगर रिटर्न में नहीं दी आय की सही जानकारी
अगर आपने रिर्टन भरा भी हो, लेकिन एसेसमेंट इयर में आपने अपनी आय सही नहीं बताई हो तो आपको इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट का नोटिस आ सकता है।
टैक्‍स अधिकारी आपको आईटी एक्‍ट के सेक्‍शन 148 के तहत नोटिस भेज सकते हैं।
Back to top button