बड़ी खबर: जामिया के बाद अब शाहीन बाग में भी चली गोलियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक व्यक्ति ने फायरिंग की है. दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब डेढ़ महीने से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.
Delhi: The man, who had fired bullets in Shaheen Bagh area, has been taken by police into their custody. More details awaited. https://t.co/MmCwK1l58m pic.twitter.com/cDmaDrIXa6
— ANI (@ANI) February 1, 2020
यह भी पढ़ें: UP: मामूली झगड़े के चलते महिला ने चार बेटियों संग खाया सल्फास, पांचों की मौत
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च निकाल रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने फायरिंग की थी. इसमें एक छात्र शादाब घायल हो गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था.
इस घटना के बारे में डीसीपी चिनमय बिस्वाल ने कहा, एक शख्स ने हवा में फायरिंग की. पुलिस ने तत्काल उसे दौड़ाया और भाग रहे शख्स को पकड़ लिया. उसे हिरासत में लिया गया है.
Delhi DCP Chinmay Biswal on incident of firing in Shaheen Bagh: The man had resorted to aerial firing. Police immediately overpowered and caught him. (file pic) https://t.co/6sDVLyMLUS pic.twitter.com/0I6QwpgF0x
— ANI (@ANI) February 1, 2020