ब्वाॅयज हॉस्टल में अफगानी लड़के के रूम में मिली गर्ल्स तो दी ये सफाई

भोपाल.मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में शनिवार को ब्वायज हॉस्टल में लड़की मिली । ब्वायज हॉस्टल में लड़की के होने की खबर प्रबंधन के सामने तब आई जब शनिवार को स्टूडेंट और प्रोफेसर समूह में बंटकर स्वच्छता अभियान के तहत हॉस्टल के आसपास साफ-सफाई कर रहे थे। इस पूरी घटना की जानकारी डायरेक्टर को दी गई तो आगे जानें स्टूडेंट ने उठाया ये बड़ा कदम…
ब्वाॅयज हॉस्टल में अफगानी लड़के के रूम में मिली गर्ल्स तो दी ये सफाई
छात्र ने दी एंबेसी में शिकायत की धमकी
– मामला तब और बिगड़ गया जब प्रोफेसर इंचार्ज सिक्यूरिटी ने स्टूडेंट को धक्का दे दिया। 

ये भी पढ़े: अभी अभी: बीजेपी सरकार के इस मुस्लिम मंत्री को जय श्री राम के नारे लगाने की मिली इतनी बड़ी सजा! सपने में भी नही सोचा होगा

– प्रोफेसर के कदम से एनआरआई व विदेशी मूल के स्टूडेंट भड़क गए । 
– स्टूडेंट्स ने इस मामले की शिकायत एंबेसी से करने की बात कही है। 
– उधर, स्टाफ का कहना है कि इस हॉस्टल में देर रात लड़कियों के आने की बात पहले भी सामने आते रही है। 
– लेकिन सबूत नहीं मिलने पर कभी कार्रवाई नहीं की गई। 
– काउंसिल ऑफ वार्डन डॉ. एनपी पाटीदार के अनुसार अभी इस मामले में पूछताछ होना बाकी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button