ब्लैकमेलिंग से तंग विवाहित प्रेमिका ने युवक को मार डाला

देहात थानाक्षेत्र के रामहट गांव में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर विवाहित प्रेमिका ने किसान हरपाल सिंह (45) के सिर पर पहले फुकनी से हमला किया और बाद में पैर से गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के 24 घंटे बाद किसान का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि महिला ने पैर से गला दबाकर हत्या की है।

गांव रामहट निवासी हरपाल सिंह के परिवार में पत्नी रोशनी देवी, दो बेटे मोहित व रोहित और एक बेटी अलका है। अलका की शादी हो चुकी है। हरपाल सिंह हाईवे स्थित एक फैक्टरी में नौकरी करते थे लेकिन पांच साल पहले उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद खेती-बाड़ी करते थे। परिजनों के मुताबिक 23 अगस्त की सुबह नौ बजे हरपाल सिंह खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। इसके बाद वह नहीं लौटे। परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया लेकिन, कोई पता नहीं चला।

रविवार देर शाम हरपाल सिंह का शव गांव के ही राजपाल सिंह के खेत में पड़ा मिला। सिर व गले पर चोट के निशान थे। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ अवधभान भदोरिया फोर्स के साथ पहुंचे। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य इकट्ठा किए।

मृतक हरपाल के बेटे मोहित पड़ोस में रहने वाली महिला मुन्नी देवी के खिलाफ शक के आधार पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मुन्नी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।

करीब दस साल से थे दोनों में संबंध
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मृतक हरपाल सिंह और मुन्नी देवी के बीच करीब दस साल से संबंध थे। पिछले तीन सालों से मुन्नी देवी हरपाल सिंह से पीछा छुड़ा रही थी लेकिन हरपाल सिंह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करा रहा था। हरपाल की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मुन्नी ने उसे रास्ते से हटाने मन बना लिया। 23 अगस्त को मुन्नी देवी ने हरपाल सिंह को गन्ने के खेत में बुलाया और फुकनी से सिर पर प्रहार कर बेहोश कर दिया। बाद में पैर से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद मुन्नी ने हरपाल सिंह के फोन को भूसे के बोंगे में छिपा दिया था। उसकी निशानदेही पर फोन और हत्या में प्रयुक्त फुकनी को बरामद कर लिया। मुन्नी देवी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

बच्चे बड़े होने के चलते हरपाल से दूरी बना रही थी मुन्नी
एसपी ने बताया कि मृतक हरपाल सिंह और आरोपी मुन्नी देवी के बच्चे काफी बड़े हो गए हैं। जिसके चलते मुन्नी देवी हरपाल सिंह से दूरी बना रही थी लेकिन हरपाल सिंह उसे ब्लैकमेल कर संबंध बनाने के लिए दबाव बनता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button