ब्लैकआउट में गुजरी रात, सीजफायर को लेकर सरहदी जिले बाड़मेर के लोगों ने कह दी ये बात!

भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद सीमावर्ती इलाके बाड़मेर में लोगों ने ब्लैकआउट के साए में रात गुजारी। सीजफायर को लेकर स्थानीय लोगों का क्या कहना है जानिये यहां सीमावर्ती इलाके बाड़मेर के स्थानीय नागरिकों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर शनिवार को सीजफायर की घोषणा के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इस दौरान राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में भी शनिवार रात ब्लैकआउट घोषित किया गया। हालांकि रविवार सुबह से स्थितियां सामान्य हो गईं और बाजारों में भी रौनक लौट आई।
शनिवार रात बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों में सायरनों की गूंज और ब्लैकआउट के बीच लोगों ने सतर्कता के साथ रात गुजारी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है, इसलिए डर का कोई माहौल नहीं रहा और रात सामान्य रूप से गुजरी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर की घोषणा के बावजूद धोखेबाजी करते हुए अटैक का प्रयास किया। बाड़मेर में कई ड्रोन देखे गए, जिन्हें भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए हवा में ही मार गिराया, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
नागरिकों ने कहा कि हमें भारत की सेना और प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है। पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि उसकी फितरत ही धोखा देने की है लेकिन सीजफायर को लेकर जो फैसला हुआ है, वह सकारात्मक है, क्योंकि युद्ध में दोनों देशों का नुकसान होता है।
लोगों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि पाकिस्तान ने अगली बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया तो भारत उसे बख्शेगा नहीं और करारा जवाब देगा।
लोगों ने बताया कि शनिवार रात को कई बार सायरन की गूंज सुनाई दी आसमान में ड्रोन भी देखे गए लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें तुरंत मार गिराया। बॉर्डर के लोगों में बिल्कुल भी डर नहीं है सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से ही बाजार पूरी तरह से खुल गया है और अब स्थितियां सामान्य हैं।