ब्लैकआउट की घोषणा पर इनवर्टर, जेनरेटर का भी उपयोग वर्जित, NDMC ने जारी की एडवाइजरी

 ब्लैकआउट घोषित होने पर पावर बैकअप का उपयोग वर्जित रहेगा। एनडीएमसी ने इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके तहत नागरिकों से अपील की गई है कि वह जब भी ब्लैकआउट हो तो किसी भी पावर बैकअप जैसे इनवर्टर, जेनरेटर आदि का उपयोग न करें।

ब्लैकआउट में सहयोग करें नागरिक

नागरिकों से अपील की गई है कि शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ब्लैकआउट में सहयोग करें। उल्लेखनीय है एनडीएमसी ने देशव्यापी माक ड्रिल के तहत बुधवार को रात आठ बजे से 15 मिनट के लिए ब्लैकआउट घोषित किया था।

इस दौरान देखने में आया था कि जैसे ही लाइटें बंद हुईं, वैसे ही रेस्तरां और फाइव स्टार होटलों में जेनेटर चालू हो गए। इतना ही नहीं रिहायशी क्षेत्रों में इनवर्टर अपने आप चालू हो गए। इससे सबक लेते हुए एनडीएमसी ने यह एडवाइजरी जारी की है।

लाइटों से रिहायशी आबादी की पहचान हो जाती है

एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि ब्लैकआउट शहर की सुरक्षा के लिए किया जाता है ताकि हवाई हमले में जमीन पर शहर और रिहायशी आबादी की पहचान न की जा सके। क्योंकि आसमान में उड़ रहे लड़ाकू विमानों को शहरों में जलने वाली लाइटों से रिहायशी आबादी की पहचान हो जाती है। भारत-पाक के बीच जारी तनाव के बीच इस एडवाइजरी को अहम माना जा रहा है।

दिल्ली में सभी अधिकारियों की छुट्टी रद

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं।

अधिकारी या कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी

आदेश में कहा गया कि मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, पंजाब और राजस्थान में की गई ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां पुलिस को अलर्ट किया गया है और चौकसी बढ़ा दी गई है।

Back to top button