ब्रिटेन में अरबों की ठगी कर पाक और अफगान को फंडिंग कर रहा यह गिरोह

ब्रिटेन में एशियाई मूल का एक गिरोह ठगी के जरिए अरबों रुपये की धोखाधड़ी कर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकी नेटवर्क की आर्थिक मदद कर रहा है। इस बात का दावा ब्रिटिश मीडिया ने पुलिस और खुफिया विभाग की फाइलों की जांच पर आधारित अपनी रिपोर्ट में किया है। लीक हुई गोपनीय फाइलों के मुताबिक, लंदन, बकिंघमशायर, बर्मिंघम, उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में ठगी कर चुके इस गिरोह ने अपनी कमाई का 1 फीसदी हिस्सा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अल कायदा को भेजा है, जिसका उपयोग मदरसों, प्रशिक्षण शिविरों और अन्य आतंकी गतिविधियों के संचालन में किया गया है। इतना ही नहीं इस गिरोह के सदस्यों के संबंध पाकिस्तान के कई शीर्ष राजनेताओं से भी पाए गए हैं।ब्रिटेन में अरबों की ठगी कर पाक और अफगान को फंडिंग कर रहा यह गिरोह

करीब दो साल की जांच के बाद पेश अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो दशक से सक्रिय इस गिरोह ने करीब 8 करोड़ पाउंड की रकम अभी तक बाहर भेजी है, जो ब्रिटिश राजस्व विभाग से वैट और अन्य कर धोखाधड़ी करते हुए उगाही है। साथ ही गिरवी प्रक्रिया तथा क्रेडिट कार्ड फ्रॉड के जरिए बैंकों और निजी व्यक्तियों को भी निशाना बनाया है। 

ओसामा को भी भेजा था पैसा

अखबार ने ब्रिटिश खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इस गिरोह ने बहुत सारा धन उस पाकिस्तानी परिसर में भी पहुंचाया था, जो अमेरिकी सेना की तरफ से 2011 में मारे जाने से पहले अल-कायदा के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन का घर था। 

सरकारी विभागों में भी है घुसपैठ

अदालती आदेशों के चलते गोपनीय रखे गए इस गिरोह के लोगों की घुसपैठ कथित तौर पर ब्रिटिश सरकारी विभागों और यहां तक कि भ्रष्ट स्थानीय राजनेताओं में भी है। इस गिरोह के पकड़े जा चुके सदस्यों को 100 साल कैद की सजा सुनाई जा चुकी है, लेकिन गिरोह की धोखाधड़ी के असली मास्टरमाइंड कहे जाने वाले कई अपराधी फरार होने में सफल रहे हैं। माना जा रहा है कि ये सभी खाड़ी देशों में पहुंच चुके हैं। इनके लिए हाईअलर्ट जारी है और इंटरपोल के जरिए इन्हें दबोचने की भी तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button