ब्रिटिश प्रधानमंत्री को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे को कथित रूप से जान से मारने का प्लान बना रहे दो लोगों को वहां की पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये दोनों डाउनिंग स्ट्रीट (टेरीजा मे का घर) को बम से उड़ाने की साजिश बना रहे थे। पुलिस ने बताया है कि दोनों इस्लामिक आतंकी संगठन के सदस्य हैं। जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके नाम रहमान और मोहम्मद इमरान है, दोनों की ही उम्र 20-21 के करीब है।
