ब्रा से जुडी कुछ ऐसी बातें जिससे आज भी अनजान है दुनिया भर के लोग, जानें क्यों ब्रा में…

ब्रेस्ट को सपॉर्ट करने के साथ ही उन्हें शेप में रखने में ब्रा की सबसे अहम भूमिका होती है और कोई भी लड़की या महिला इनके बिना अपनी लाइफ इमैजिन भी नहीं कर सकती। इस अंडरगार्मेंट को सालों से कई तरह की गलतफहमियों और झूठी बातों का शिकार होना पड़ा है। आज हम आपको बता रहे हैं ब्रा से जुड़ी कुछ गलतफहमियों के बारे में जिनपर आपको बिलकुल भरोसा नहीं करना चाहिए..
1. ज्यादातर लड़कियां सफेद या हल्के रंग के कपड़ों के नीचे सफेद रंग की ब्रा पहनती हैं, यह सोचकर की वह दिखेगी नहीं जबकि हकीकत यह है कि वाइट शर्ट के नीचे वाइट कलर की ब्रा ज्यादा हाइलाइट होगी। हल्के रंग के कपड़ों के नीचे सफेद रंग की बजाए न्यूड कलर की ब्रा पहनें।
2. ज्यादातर महिलाओं का ऐसा मानना है कि अगर एक ब्रा को लगातार दो दिन पहना जाए तो उसकी लाइफ बढ़ जाएगी लेकिन यह सच नहीं है। आपकी ब्रा को शेप में वापस आने की जरूरत होती है। इसे एक दिन से ज्यादा पहनने से इसकी इलास्टिक खराब हो जाती है।
3. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है कि सफेद शर्ट के नीचे रेड कलर की ब्रा पहनने में कोई दिक्कत नहीं है और यह दिखती भी नहीं है। इसकी वजह यह है कि हमारी स्किन में रेड अंडरटोन और लाल रंग, वाइट शर्ट के साथ पूरी तरह से मिल जाता है।
हर किसी को पता होना चाहिए ऑस्ट्रेलिया के इस गांव की कहानी, यहाँ लोग..
4. यह भी एक बहुत बड़ी गलतफहमी है जो अक्सर महिलाओं को होती है। ब्रा का बैंड या कप साइज, अलग-अलग ब्रैंड के हिसाब से अलग-अलग होता है। इसलिए कभी भी किसी नई ब्रैंड की ब्रा खरीदें तो आंख बंदकर के आप जो साइज पहनती हैं उसे न ले लें। पहले साइज को ट्राई करें, उसके बाद ही खरीदें।