ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन से पधारे छात्रों का सीएमएस में भव्य स्वागत
सीएमएस की मेजबानी में 8-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सीआईएसवी यूथ मीटिंग प्रारम्भ
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित 8-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पधारे ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन एवं भारत के छात्र दलों का सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। लखनऊ पधारने पर ये बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। इन बच्चों का कहना था कि हम एकता व शान्ति का संदेश लेकर लखनऊ आये हैं और यहाँ अपने प्रवास के दौरान इस संदेश को सारे विश्व में प्रवाहित करेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की मेजबानी में अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग ‘लेट्स वर्क इट आउट’ का आयोजन 24 जून से 1 जुलाई तक किया जा रहा है। यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग ‘कान्फ्लिक्ट एण्ड रिजोल्यूशन’ विषय पर आयोजित की जा रही है जिसमें ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन एवं भारत के 12 से 13 वर्ष उम्र के छः सदस्यीय बाल दल अपने टीम लीडर के नेतृत्व में प्रतिभाग करने लखनऊ पधारे हैं। प्रत्येक छात्र दल में तीन बालक व तीन बालिकाएं सम्मिलित हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग का उद्देश्य सम-सामयिक विषयों पर विभिन्न देशों के नन्हें-मुन्हें बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना एवं शान्ति-शिक्षा की विचारधारा को बढ़ावा देना है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस आठ-दिवसीय मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के नन्हें-मुन्हें बच्चे शांति शिक्षा के चार प्रमुख बिन्दुओं विभिन्नता, विद्रोह समाप्ति, मानवाधिकार एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंन्ट पर विशेष रूप से चर्चा करकें अपने विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं, साथ ही साथ मित्रता, सौहार्द, आपसी भाईचारे से ओतप्रोत एक नई विश्व संस्कृति का निर्माण भी कर रहे हैं। सी.आई.एस.वी. की विचारधारा के अनुसार छोटी-छोटी बैठकों में ही बड़े-बड़े विचार उभरकर सामने आते हैं एवं यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग भी इसी विचार से प्रेरित है जिसके माध्यम से विभिन्न देशों के बच्चे एक मंच पर उपस्थित होकर विश्व में शान्ति, स्थिरता व एकता के नये आयामों की तलाश कर रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस आठ दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिभागी छात्र वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, रंगारंग साँस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें प्रतिभागी छात्र अपने-अपने देशों की संस्कृति व सभ्यता की मनोहारी छटा प्रस्तुत करेंगे।