12 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया इस फिल्म का ट्रेलर, तोड़ा रिकॉर्ड

'ब्यूटी एंड द बीस्ट' फिल्म जगत‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ फिल्म जगत के गलियारों में छाया हुआ है। इसका कारण है कि ट्रेलर ने सबसे ज्यादा बार देखे जाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

एक बार फिर सलमान खान के साथ नजर आएँगी कैटरीना कैफ!

‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ का देखें ट्रेलर

इससे पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा किसी ट्रेलर को देखे जाने का रिकॉर्ड ‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’ के पास था। मगर अब से यह रिकॉर्ड ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ के पास है।

जानकारी के मुताबिक, ‘ इस फिल्म के ट्रेलर को 12 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे सोमवार को ही रिलीज किया गया था।’

बिग बी अमितभ को बहू ऐश्वर्या की जगह दिखी दूसरी औरत

आपको बता दें कि इससे पहले ‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’ ने ‘स्टार वार्स : द फोर्स आकेन्स’ के रिकॉर्ड को तोड़ा था। इसके ट्रेलर को पहले दिन करीब 11 करोड़ बार देखा गया था।

डिज्नी के अनुसार वाटसन के फेसबुक पेज पर भी इस ट्रेलर को करीब 2.7 करोड़ बार देखा जा चुका है। आप भी देखिए इस ट्रेलर की एक झलक।

‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ का देखें ट्रेलर…

https://youtu.be/OvW_L8sTu5E

Back to top button