बोल्ड एंड सेक्सी सना की ‘वजह तुम हो’…..

sana_5728aa2a75659बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी रह चुकी टीवी अभिनेत्री सना खान जल्द ही बॉलीवुड की एक फिल्म में अपने बहुत ही महत्वपूर्ण लीड रोल में नजर आने वाली है. खबरों के मुताबिक पता चला है कि अभिनेत्री सना खान जो कि इससे पहले बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की फिल्म जय हो में भी दर्शकों के सामने नजर आ चुकी है|

सना का कहना है कि यह फिल्म उनके करियर को एक नया मोड़ देगी. किसी फिल्म में लीड रोल करना एक बहुत बड़ी बात होती है. सना ने बताया कि “‘जय’ हो” में मैंने एक नेगेटिव रोल निभाया था लेकिन इस फिल्म में मैं पूरी तरह डिफरेंट किरदार में नजर आउंगी. और इस फिल्म से मेरे करियर को उछाल मिलेगा|

एक्ट्रेस सना खान को भूषण कुमार की फिल्म जिसका टाइटल है “वजह तुम हो” तथा अभिनेत्री सना कि यह जो फिल्म है वह एक इरॉटिक-थ्रिलर फिल्म होगी. इस फिल्म को विशाल पंड्या निर्देशित करेंगे। इस फिल्म की एक खास बात ये भी है कि इसमें अभिनेत्री सना खान चार अन्य हीरो के साथ दिखेंगी. इनमें दो हीरो शरमन जोशी और गुरमीत चौधरी होंगे।

पहली मुलाकात के बाद ही विशाल पंड्या ने सना को ‘वजह तुम हो’ के लिए चुन लिया, क्योंकि उन्हें वो लीड रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट लगीं. इस फिल्म में सना एक वकील का किरदार निभाएंगी, जिन्हें अपनी बबली इमेज के लिए जाना जाता है. सना ने अपनी इस फिल्म के लिए भी अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी है. तथा फिल्मकारों के दिशा निर्देशों पर सना अमल कर रही है|

Back to top button