अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की प्रायोगिक पूरक परीक्षा 2017 एक अगस्त को आयोजित होगी। इस परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले विद्यार्थियों के बोर्ड ने गुरुवार को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए। जानिए परीक्षार्थियों को क्या करना होगा …
– बोर्ड सचिव के अनुसार यह परीक्षा अजमेर में ही संपन्न होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से रहेगा। परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों की सूचना एवं प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
परीक्षार्थी को यह करना होगा
– परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर suppl.pract.admit card लिंक पर जा कर मुख्य परीक्षा 2017 का रोल नंबर दर्ज कर पूरक प्रायोगिक परीक्षा का रोल नंबर, तिथि एवं परीक्षा केंद्र जान कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। रेगुलर स्टूडेंट्स प्रवेश पत्र को अपने शाला प्रधान एवं स्वयं पाठी परीक्षार्थी अपने मुख्य सैद्धांतिक परीक्षा के केंद्राधीक्षक से अग्रेषित कराएंगे।
– परीक्षा केंद्र पर पूरक प्रायोगिक परीक्षा शुल्क की रसीद, प्रवेश पत्र साथ लाएं।
सैद्धांतिक पूरक परीक्षा 10 से
– इधर बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं व समकक्ष परीक्षाओं की सैद्धांतिक पूरक परीक्षा 10 अगस्त से शुरू होंगी। बोर्ड में इसकी तैयारी भी जारी हैं।