बोरिंग सेक्स लाइफ में अपनाए ये पोजीशन, सेक्स को बना देगा मजेदार..

अगर आपकी सेक्स लाइफ बोरिंग सी होने लगी है और उसमें एक्साइटमेंट की कमी लगने लगी है तो क्यों न कुछ नया ट्राई किया जाए। सेक्स लाइफ में अगर आप कुछ नयापन लाते हुए इसे अडवेंचरस बनाना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम बता रहे हैं उन 5 हटके सेक्स पोजिशन्स के बारे में जिन्हें आपने पहले कभी ट्राई नहीं किया होगा और इससे आपका लवमेकिंग भी बदल जाएगा…

डर्टी लॉन्ड्री पोजिशन

अपने बेडरूम से बाहर निकलें और घर का कोई इन्ट्रेस्टिंग कोना खोज निकालें। इस सेक्स पोजिशन को अपनाने के लिए आपको वॉशिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी। फीमेल पार्टनर वॉशिंग मशीन पर बैठती है और अपने पैरों को मेल पार्टनर के चारों तरफ लपेट लेती है और मेल पार्टनर आगे से एंटर करेगा। इस दौरान आप चाहें तो पार्टनर को हग करें, किस करें, जो भी इरॉटिक चीजें आप चाहें पार्टनर संग कर सकते हैं।

हंसी के ठहाकों से लगेगा सेक्स लाइफ में तड़का

स्पूनिंग पोजिशन

स्पूनिंग सेक्स पोजिशन को वैसे तो आप कभी भी कर सकते हैं लेकिन पीरियड्स सेक्स के लिए यह एकदम परफेक्ट है। इस पोजिशन में फीमेल पार्टनर के क्लिटरिस रीजन तक मेल पार्टनर आसानी से पहुंच जाता है और अधिक प्लेजर मिलता है।

सेक्स में उत्तेजना बढ़ाती हैं ये आवाजें

सेक्स की शुरुआत सबसे पहले हमारे दिमाग में होती है और इसलिए सेक्स की पहल करने से पहले दिमाग के साथ-साथ शरीर का भी उत्तेजित होना बेहद जरूरी है। सेक्स के दौरान कपल्स बेडरूम में क्या बातें करते हैं या बेडरूम के बदं दरवाजे के बीच क्या चलता है इस बारे में अक्सर सर्वे और स्टडीज सामने आती रहती है। अब एक नई स्टडी में लवमेकिंग के दौरान निकलने वाली आवाजों के बारे में बताया गया है और इस स्टडी के नतीजे बेहद दिलचस्प हैं…
एक ऑनलाइन डेटिंग एजेंसी ने अपनी सर्विसेज का इस्तेमाल कर रहे करीब 5 हजार यूजर्स के बीच एक सर्वे किया और उनसे यह पूछा कि सेक्स के दौरान वह क्या और कैसी आवाजें सुनना पसंद करते हैं। एजेंसी ने एक डीटेल स्टडी की जिसमें सेक्स करने के दौरान कौन से शब्द या कैसी आवाजें निकाली जाती हैं इस बारे में पूछा गया जो कपल्स की सेक्स लाइफ को और भी दिलचस्प बना सकते हैं।
सर्वे में शामिल 90 प्रतिशत पुरुषों ने यह बात स्वीकार की कि सेक्स के दौरान जब उनकी फीमेल पार्टनर कराहने की या फिर आहें भरने की आवाजें निकालती हैं तो इससे उनकी उत्तेजना बढ़ जाती है। वहीं दूसरी तरफ 77 प्रतिशत महिलाओं ने भी यही कहा कि वे चाहती हैं कि सेक्स के दौरान सिर्फ वो नहीं बल्कि उनके पुरुष पार्टनर भी कराहें।
मोनिंग के बाद दूसरे नंबर पर रहा पार्टनर संग डर्टी टॉक। जी हां, सर्वे में शामिल 76 प्रतिशत पुरुष और 73 प्रतिशत महिलाओं ने स्वीकार किया कि पार्टनर संग गंदी बात करने के बाद उन्हें सेक्स के दौरान अधिक उत्तेजना महसूस होती है। हालांकि यह उतना आसान नहीं है क्योंकि सेक्शुअल फ्रेजेज बोलने के तरीके में मास्टर बनना इतना आसान नहीं है।
हेवी ब्रीदिंग यानी गहरी सांसे भरना एक्साइटमेंट का संकेत है और यह 60 प्रतिशत पुरुषों को और 46 प्रतिशत महिलाओं को सेक्स के दौरान उत्तेजित महसूस करवाता है।
मोनिंग, हेवी ब्रीदिंग और डर्टी टॉक के अलावा सेक्स के दौरान चिल्लाना, गाली-गलौज या बदजुबानी करने के अलावा बिलकुल चुप रहना भी उन रेस्पॉन्स में शामिल है जिससे सेक्स के दौरान लोगों को उत्तेजना महसूस होती है। साइलेंस यानी चुप रहना, एक ऐसा रेस्पॉन्स जिसे महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा अपीलिंग माना।
जब प्रतिभागियों से यह पूछा गया कि सेक्स के दौरान ऐसी कौन सी चीज थी जिसने उनकी उत्तेजना को एकदम से खत्म कर दिया तो ज्यादातर लोगों का यही जवाब था कि लवमेकिंग के दौरान पार्टनर के मुंह से किसी और का नाम सुनना उनके लिए सबसे बड़ा टर्न ऑफ था।

स्टैंडिंग डॉगी स्टाइल
आप चाहें तो डॉगी स्टाइल पोजिशन भी ट्राई कर सकते हैं। हालांकि आपने डॉगी पोजिशन तो पहले भी ट्राई किया होगा लेकिन इस बार स्टैंडिंग डॉगी पोजिशन ट्राई करें। इस पोजिशन में पेनिट्रेशन बहुत डीप होता है और ऑर्गैज्म भी ज्यादा होता है।

द हुक पोजिशन
‘द हुक’ नाम की इस पोजिशन में मेल पार्टनर ऊपर और फीमेल पार्टनर नीचे रहती है। फीमेल के लेग्‍स पुरुष के कंधों पर रहते हैं। इस सेक्‍स पोजिशन को इंटरनेट पर भी काफी सर्च किया जाता है।

बाथटब मस्ती
अगर आप भी अपनी हर दिन की जिंदगी से बोर हो चुके हैं और कुछ एक्सट्रा फन और मस्ती करना चाहते हैं और खुद को डीस्ट्रेस करने की सोच रहे हैं तो बाथटब मस्ती ट्राई कर सकते हैं। इस बार बाथटब में एक गिलास वाइन और पार्टनर के साथ उतरें। टब में मैन ऑन टॉप पोजिशन और चारों तरफ पानी ही पानी। इससे अच्छा स्ट्रेस बस्टर और मूड सेटर और क्या हो सकता है।

सेक्स लाइफ की मोनॉटनी करें खत्म

बिस्तर में पार्टनर संग सेक्स के बारे में सोचकर ही भले ही आपकी एक्साइटमेंट बढ़ जाती हो लेकिन एक समय के बाद एक ही तरह का सेक्स करने से सेक्स लाइफ बोरिंग हो जाती है। ऐसे में कपल्स के बीच दिक्कतें शुरू हो जाती हैं और सेक्स के प्रति इच्छा कम होने लगती है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स के बारे में जिसके जरिए आप अपनी बोरिंग सेक्स को फिर से बना पाएंगे स्पाइसी और आपके बीच की नजदीकियां फिर से बढ़ जाएंगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button