बॉलीवुड में शादी के लिफाफे से जुड़ा ये राज़, जिसे आजतक नहीं जानता होगा कोई…

बॉलीवुड में इनदिनों शादियों का सीजन चल रहा हैं। हाल ही में दीपिका-रणवीर ने शादी की है और अब प्रियंका भी शादी करने जा रही हैं। वहीं, कॉमेडी किंग भी 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ सात फेरे लेने वाले हैं।

हाल ही में कपिल कौन बनेगा करोड़पति के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे तो शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे बातचीत के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री का बहुत बड़ा राज खोल दिया। अमिताभ ने कपिल को बताया कि बॉलीवुड में शगुन के लिफाफे की एक रस्म है, जो हमेशा से चली आ रही है।

एक बार फिर सामने आया प्रिया प्रकाश का नया अवतार, इस बार फिर किया कुछ ऐसा जिसे देख पूरा देश हुआ पागल..

अभिताभ ने बताया कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए शगुन के लिफाफे में कितनी रकम रखे यह समस्या रहती थी। इससे जूनियर आर्टिस्ट या मेकअप अपने सीनियर अभिनेता या निर्माता की शादी में जाने से संकोच करते थे।ऐसे में शगुन के लिफाफे में 101 रुपए रखने की सीमा तय हो गई। बड़े से लेकर छोटे कलाकार तक सभी इतनी ही रकम शगुन के लिफाफे में रखते हैं। इससे एकरूपता भी आई और किसी को संकोच भी नहीं होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button