बॉलीवुड में नया खुलासा, इस एक्टर से डायरेक्टर ने कहा रेप सीन में सब कर देना

MeToo अभियान के चलते लगातार बाहर आ रही शिकायतों के बाद बॉलीवुड के तमाम कलाकार किसी भी तरह के बोल्ड, रेप या छेड़-छाड़ के सीन करने से कतरा रहे हैं। हाल ही में मशहूर एक्टर दलीप ताहिल ने भी सुधीर मिश्रा की फिल्म के लिए रेप सीन करने से साफ इंकार कर दिया था

हालांकि जब उन्हें पता चला कि ये सीन स्क्रिप्ट के लिहाज से बेहद ज़रूरी है तो वे बड़ी मुश्किल से इस सीन को करने के लिए राजी हुए। लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी कि शूटिंग के पहले और शूटिंग के बाद आप इस सीन को करने वाली कलाकार से एक लेटर लिखवा लो कि उसे रेप सीन करते समय किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई।

सैफ आैर तैमूर काे छाेड़, अब इनको डेटकर रही है करीना कपूर

 

एनबीटी से बातचीत के दौरान दलीप ने लगभग 25-30 साल पहले की बात करते हुए कहा, वो दौर ऐसा था जब हर रील में एक रेप सीन हुआ करता था। कहानी पर खास फोकस नहीं होता था और भारत के अंदरूनी क्षेत्रों में ऐसी फिल्में चला करती थीं। मैं ऐसी ही एक फिल्म में काम कर रहा था।’ उन्होंने कहा कि ‘डायरेक्टर ने मुझे साइट पर बोला कि जब ये सीन होगा ना तो जाकर सब कर देना, सब खोल देना।

 मैं उसकी बात सुनकर हैरान रह गया।  मैंने उससे कहा कि मैं थियेटर कलाकार हूं, प्रोफेशनल आर्टिस्ट हूं, मुझे मेरी तहजीब ऐसा करने की इजाजत नहीं देती।  तो डायरेक्टर ने बोला कि क्या दलीप भाई, आप कैसी बातें कर रहे हैं ? इस पर मैंने कहा कि ठीक है, तुमने मुझे जो कहा है वो हीरोईन के सामने कहो तो वो घबरा गया। फिर हीरोईन को जब ये बात बताई गई तो वो हैरान रह गई। उसने रोना शुरू हो गया और वो चली गईं। आधे घंटे बाद निर्देशक ने मुझसे कहा कि आपने मेरी शूटिंग डिस्टर्ब कर दी। खैर हम जैसे तैसे फिल्म की हीरोईन को शूट के लिए वापस मना कर लाए थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button