बॉलीवुड की ये मशहूर एक्ट्रेस अचानक हुई बेहोश, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन अपनी आने वाली वेब सीरिज की शूटिंग के दौरान मथुरा के वृंदावन में थी। वृंदावन की एक कपड़ों की दुकान में वो दोस्त व प्रॉड्यूसर नीतिश नीलकंठ को मफलर लपेट रही थीं, कि अचानक वो नीचे बेहोश होकर गिर गईं। ये देखकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। मौजूदा स्थान पर अफरातफरी मच गयी क्यूंकि कोई नहीं जनता था कि रिया सेन को अचानक क्या हो गया।बॉलीवुड की ये मशहूर एक्ट्रेस अचानक हुई बेहोश, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरानकुछ सेकेंड बाद सब हंसने लगे। दरअसल, रिया सेन अपनी कास्ट के साथ प्रैंक खेल रही थी। उन्होंने मफलर बांधते हुए गिरने से पहले ही इस वीडियो को शूट कर रहे व्यक्ति को बता दिया था कि वो गिरने वाली हैं। बाद में इस वीडियो को खुद रिया सेन ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया। 

https://www.instagram.com/p/Br_tGzAABwL/?utm_source=ig_embed

 

Back to top button